ऑस्कर विनर एमएम कीरवानी पर सिंगर के आरोप:​​​​​​​प्रवास्ति बोलीं- रियलिटी शो में किया शोषण और पक्षपात, मेकर्स कम कपड़े पहनने का दबाव बनाते हैं

साउथ के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो पडुथा तीयागा में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं सिंगर प्रवास्ति आराध्या ने हाल ही में ऑस्कर विनर सिंगर एमएम कीरवानी और चंद्रबोस पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही सिंगर ने रियलिटी शो के मेकर्स पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मेकर्स जानबूझ कर उन पर ऐसे कपड़े पहनने का दबाव बनाते हैं, जिससे पेट दिखे। प्रवास्ति आराध्या ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर एमएम कीरवानी और चंद्रबोस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उन्हीं कंटेस्टेंट्स को ज्यादा नंबर देते हैं, जो उनके गाए हुए गाने गाते हैं। सिंगर ने ये भी कहा कि जब उन्होंने एमएम कीरवानी को ये बताया कि वो शादियों में गाने गाती हैं, तो इस पर उनसे एमएम कीरवानी ने कहा कि वो ऐसे सिंगर्स को न सिर्फ नापसंद करते हैं बल्कि उनसे नफरत करते हैं। वहीं सिंगर प्रवास्ति ने शो की तीसरी जज सुनीता पर आरोप लगाया है कि वो अक्सर कंटेस्टेंट्स पर अपमानजनक टिप्पणी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। शो के मेकर्स पर लगाए संगीन आरोप प्रवास्ति ने वीडियो में शो पडुथा तीयागा के मेकर्स पर भी आरोप लगाए हैं कि वो कंटेस्टेंट्स पर ऐसे कपड़े पहनने का दबाव बनाते हैं, जिससे पेट दिखता रहे। प्रवास्ति ने कहा है कि इस तरह की डिमांड पूरा करने में वो काफी अनकंफर्टेबल हो जाती थीं। बताते चलें कि शो पडुथा तीयागा साल 1996 से चला आ रहा है। इस साल प्रवास्ति आराध्या शो की कंटेस्टेंट थीं, जिसमें एमएम कीरवानी, चंद्रबोस और सिंगर सुनीता जज बनी थीं। कुछ समय पहले ही प्रवास्ति को शो से एलिमिनेट कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर शो पर आरोप लगाए हैं। ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जीत चुके हैं एमएम कीरवानी साल 2023 में फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू का कंपोजिशन करने वाले कंपोजर एमएम कीरवानी ने इस गाने के लिए ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। उनके साथ चंद्रबोस को भी ऑस्कर मिला था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post