March 3, 2025
ऑस्कर 2025 सेरेमनी कल, प्रियंका की अनुजा रेस में:वाइल्डफायर से रद्द होने वाली थी सेरेमनी, कभी कूड़ेदान में मिले थे 52 अवॉर्ड

ऑस्कर 2025 सेरेमनी कल, प्रियंका की अनुजा रेस में:वाइल्डफायर से रद्द होने वाली थी सेरेमनी, कभी कूड़ेदान में मिले थे 52 अवॉर्ड

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से ऑस्कर सेरेमनी रद्द होने के कगार पर थी, लेकिन अब 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी तय समय पर 2 मार्च (भारतीय समय के अनुसार 3 मार्च सुबह 5ः30 बजे से) को होगी। इस साल भारत की ओर से कांगुवा, स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी 5 फिल्में शॉर्टलिस्ट हुईं, लेकिन इन्हें फाइनल नॉमिनेशन नहीं मिला। प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘अनुजा’ अब भी बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है। ऑस्कर 2025 सेरेमनी से पहले पढ़िए इसके इतिहास, भारतीय फिल्मों के ऑस्कर भेजे जाने से जुड़े फैक्ट्स, ऑस्कर से जुड़े विवाद और इस साल नॉमिनेट हुईं सभी फिल्मों और कलाकारों से जुड़ी वो सारी जानकारी जो जानना जरूरी है- कैलिफोर्निया वाइल्ड फायर से रद्द हुई प्री-ऑस्कर पार्टी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के चलते ऑस्कर 2025 को रद्द किया जाने वाला था। सेरेमनी की तारीख नहीं बदली गई, लेकिन अब एक प्री-ऑस्कर पार्टी को रद्द कर दिया गया है। UTA (यूनाइटेड टैलेंट एजेंसी) ने ऐलान किया है कि प्री-ऑस्कर पार्टी की राशि आग से पीड़ित लोगों के लिए काम करने वाले ऑर्गनाइजेशन को डोनेट करेंगे। फिलहाल अमाउंट डिस्क्लोज नहीं किया गया है। 15 मिनट चली थी दुनिया की पहली ऑस्कर सेरेमनी हॉलीवुड स्टूडियो MGM के प्रमुख लुइस बी मेयर ने ऑस्कर अवॉर्ड की नींव रखी। उन्होंने फिल्म जगत के काम की सराहना के लिए 1927 में इस अवॉर्ड को शुरू करने के लिए एक कमेटी तैयार की थी। 2 साल की तैयारियों के बाद 1929 में लॉस एंजिलिस में 270 लोगों की मौजूदगी में पहली ऑस्कर सेरेमनी हुई, जो 15 मिनट चली थी। 1939 में एकेडमी अवॉर्ड का नाम ऑस्कर कर दिया गया था। कुत्ते को दिया जाने वाला था बेस्ट एक्टर का पहला अवॉर्ड पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर एमिल जैनिंग्स को मिला, लेकिन उनसे पहले एकेडमी रिन टिन टिन नाम के ट्रेन्ड जर्मन शेफर्ड डॉग को ये अवॉर्ड देना चाहती थी। 1929 में रिन टिन टिन की 2 फिल्में रिलीज हुईं, जिनके लिए उसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाने वाला था। एकेडमी मेंबर्स ने इस सोच के साथ फैसला बदला कि पहला अवॉर्ड कुत्ते को दिए जाने से समाज में गलत मैसेज जाएगा। 96 साल के इतिहास में सिर्फ 4 भारतीय फिल्मों को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में फाइनल नॉमिनेशन 1929 में शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड में 1957 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी शुरू की गई थी। इस कैटेगरी में दुनियाभर के सभी देश अपनी-अपनी फिल्म भेजने लगे। ऐसे में 1957 में पहली बार भारत से महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ को ऑस्कर भेजा गया था। फिल्म सिर्फ 1 वोट से हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट्स ऑफ कैबिरिया’ से पीछे रह गई। इसके बाद 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’, 2003 में ‘लगान’ और 2004 में मराठी फिल्म ‘श्वास’ को फाइनल नॉमिनेशन मिला, लेकिन तीनों ही फिल्में अवॉर्ड नहीं जीत सकीं। भारतीय फिल्म श्वास ऑस्कर गई तो स्कूल के बच्चों ने लैंप बनाकर जुटाया चंदा 2004 में मराठी फिल्म ‘श्वास’ भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री थी। ऑस्कर के नियमों के अनुसार, नॉमिनेट हुई हर फिल्म की स्क्रीनिंग US में होनी अनिवार्य होती है। स्क्रीनिंग में ऑस्कर की ज्यूरी शामिल होती है और फिल्म देखकर ही बैलट के जरिए वोटिंग होती है। वोटिंग के आधार पर विनर तय होता है। मेकर्स के पास इसके लिए बजट नहीं था। खबर सामने आने पर फंड इकट्ठा करने के लिए जोगेश्वरी के एक स्कूल के बच्चों ने लैंप बनाकर 30 हजार रुपए जुटाए। वहीं नासिक के स्कूल के बच्चों ने 10-10 रुपए देकर 1001 रुपए दान किए। मराठी थिएटर ग्रुप ने शोज कर 65 हजार रुपए जुटाकर मेकर्स को दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने अपना बैट और जर्सी की नीलामी कर फंड रेज किया और अमिताभ बच्चन ने 1 लाख रुपए दान किए। मुंबई के सिद्धी विनायक मंदिर में भी इसके लिए दानपात्र रखा गया। गोवा सरकार ने इसके लिए 21 लाख, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर ने 50 हजार और महाराष्ट्र सरकार ने 15 लाख रुपए डोनेट किए थे। फंड इकट्ठा होने के बाद फिल्म US में रिलीज हुई, लेकिन इसे अवॉर्ड नहीं मिला। 2023 में नाटू-नाटू को मिला था ऑस्कर 2024 से ‘टू किल ए टाइगर’ फिल्म को बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में फाइनल नॉमिनेशन मिला था, लेकिन फिल्म जीत नहीं सकी। 2023 में फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में एमएम कीरवानी (म्यूजिक) और चंद्रबोस (लिरिक्स) ने अवॉर्ड हासिल किया था। इन कारणों से विवादों में रही ऑस्कर सेरेमनी- विल स्मिथ ने सेरेमनी में होस्ट को थप्पड़ मारा 2022 में ऑस्कर सेरेमनी विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ मारने से सुर्खियों में रही। होस्ट क्रिस ने विल की पत्नी के गंजे सिर पर मजाक किया था। कुछ देर बार विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने मंच पर एकेडमी से माफी मांगी, लेकिन उन्होंने क्रिस रॉक के लिए कुछ नहीं कहा। मार्लन ब्रांडो का ऑस्कर चोरी हुआ, लियोनार्डो डिकैप्रियो ने वही अवॉर्ड लौटाया 1954 की फिल्म ‘ऑन द वॉटरफ्रंट’ के लिए मार्लन ब्रांडो को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था, जो उनके घर से चोरी हो गया था। कुछ समय बाद ‘टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को यही अवॉर्ड अमेरिकन फाइनेंसर जो लो ने तोहफे में दिया। जो लो ने लियोनार्डो की फिल्म ‘द वुल्फ ऑफ द वॉल स्ट्रीट’ में पैसे लगाए थे। जब जो लो पर धोखाधड़ी के केस की जांच बैठी और उनकी संपत्ति जब्त हुई तो लियोनार्डो को ये अवॉर्ड अधिकारियों को लौटाना पड़ा। जो लो ने अधिकारियों को बताया कि ये अवॉर्ड एक ऑक्शन में 6 लाख डॉलर (5.2 करोड रुपए) में खरीदा था। कचरे के ढेर में मिली थीं 52 ऑस्कर ट्रॉफी ऑस्कर अवॉर्ड 2000 से 20 दिन पहले 55 ट्रॉफी से भरा ट्रक चोरी हो गया था। जल्दबाजी में सेरेमनी के लिए नई ट्रॉफी बनवाई गईं। कुछ दिनों बाद एक शख्स को कचरे के ढेर में 52 ट्रॉफी मिलीं। एकेडमी को जानकारी दिए जाने के बाद उस शख्स को 5 हजार डॉलर का इनाम मिला था। बची हुईं 3 में से एक ट्रॉफी ड्रग रेड में मिली, लेकिन बची हुईं 2 ट्रॉफी आज भी लापता हैं। रिकवर हुईं सभी ट्रॉफी को नष्ट कर दिया गया था। लिफाफा बदलने से गलत फिल्म को मिला था बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड 2017 में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ‘मूनलाइट’ फिल्म को अवॉर्ड दिया जाने वाला था, हालांकि अवॉर्ड प्रेजेंटर्स को जो लिफाफा मिला, उसमें फिल्म ‘ला ला लैंड’ का नाम लिखा गया था। अनाउंसमेंट होने के बाद प्रेजेंटर्स ने सही नाम की घोषणा कर माफी मांगी थी। ऑस्कर से जुड़े ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट- 2025 में इन फिल्मों और कलाकारों को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन- 3 मार्च को सुबह 5 बजे से पढ़िए, ऑस्कर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी की लाइव खबर।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.