करण जौहर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले ही करण जौहर ने काफी वेट कम कर लिया है, जिससे वो काफी यंग दिखने लगे हैं। अचानक हुए ट्रांसफॉर्मेशन को देख लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया है कि जल्दी वजन घटाने के लिए करण जौहर ने ओजेम्पिक का सहारा लिया है। वही ओजेम्पिक इंजेक्शन जो बना तो डायबिटीज के लिए है, लेकिन अब लोग इसे जल्द वजन कम करने में इस्तेमाल कर रहे हैं। अब करण ने इस पर बात करते हुए कहा है कि वो इन आरोपों से थक चुके हैं। हाल ही में करण जौहर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने ट्रांसफॉर्मेशन और ओजेम्पिक लेने के दावे पर बात की। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही अपने बढ़े हुए वजन से परेशान रहा हूं। मैंने 1000 तरह की डाइट ली, 500 से ज्यादा वर्कआउट किए। जो भी वर्कआउट था, रूटीन था, सब कुछ किया है। वजन कम हुआ ही नहीं। मैंने टेस्ट करवाया तो मुझे पता चला कि मुझे थायरॉइड की दिक्कत है, जिसे मुझे ठीक करना पड़ेगा, मैं कर भी रहा हूं। आगे करण जौहर ने ओजेम्पिक लेने के दावे पर कहा, लोग कहते हैं, मैंने ओजेम्पिक लिया है, मैं इससे थक चुका हूं। आपको मेरी सच्चाई नहीं पता और मैं आपको सच बताने में इंट्रेस्टेड नहीं हूं। क्योंकि वो बहुत लंबी कहानी है। मैं खुद जानता हूं कि मैं हेल्दी हूं, बेहतर हूं। हल्का महसूस करता हूं। मैं कभी अपनी स्किन में इतना कंफर्टेबल नहीं हुआ। मुझे इससे बहुत खुशी होती है। 52 साल बाद मुझे ये महसूस हुआ है। करण जौहर बोले- बिना कपड़ों के खुद को देखकर शर्मिंदा होता हूं बातचीत में आगे करण जौहर ने बताया है कि उन्हें बॉडी डिस्मोर्फिया है। इस बीमारी में व्यक्ति को खुद के शरीर पर शर्मिंदगी होती है। करण जौहर ने कहा, मुझे हमेशा से ये है। जब मैं स्वीमिंग करने जाता था, तो टॉवेल निकालकर तुरंत पूल में घुस जाता था, जिससे कोई मेरी बॉडी न देख सके। मुझे घिन आती है अपनी बॉडी को देखकर, मैं खुद को नहीं देख सकता। बताते चलें कि भले ही करण जौहर ने ओजेम्पिक लेने की बात का खंडन किया हो, हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर अक्सर ओजेम्पिक के नाम पर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। क्या है ओजेम्पिक? ओजेम्पिक एक तरह की वजन कम करने वाली दवा है, जो खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए बनाई गई थी। लेकिन हाल ही में यह वजन घटाने के लिए भी ट्रेंड में आ गई है। करण जौहर के अलावा कपिल शर्मा और राम कपूर के अचानक पतले होने पर भी सोशल मीडिया पर यही सवाल उठा था कि क्या उन्होंने ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
गाने में दिखा शरद केलकर का छत्रपति शिवाजी अवतार:बोले- महाराज के इतिहास को आगे बढ़ाने की कोशिश, एक दिन उनपर बनाऊंगा लंबी सीरीज
पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
दोस्ताना 2 से निकाले गए कार्तिक आर्यन:करण जौहर से मतभेद होने पर रुक गई थी फिल्म, विक्रांत मैसी कर सकते हैं रिप्लेस