भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट बीते काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में 1 करोड़ 56 लाख रुपए में ऑफिस स्पेस खरीदा था। वहीं अब सुनने में आया है कि कंगना ने मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है। इस बात की जानकारी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है। कोयंबटूर की श्वेता बथीजा ने खरीदा बंगला
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कंगना ने इस बंगले को सितंबर 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब इसने बेचकर उन्होंने 12 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। प्रॉपर्टी के इन डॉक्यूमेंट्स में खरीददार का नाम भी शामिल है। बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं। 5 सितंबर को हुआ डील का रजिस्ट्रेशन
डॉक्यूमेंट्स की मानें तो एक्ट्रेस का यह बंगला 3,075 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 565 वर्ग फुट का पार्किंग स्पेस भी है। इस डील का रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर को हुआ है। जिसके लिए 1.92 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई। BMC ने की थी तोड़फोड़
पाली हिल स्थित कंगना की यह वहीं प्रॉपर्टी है जिसको सितंबर 2020 में BMC ने नुकसान पहुंचाया था। तब अनधिकृत निर्माण के आधार पर उनके बंगले में तोड़फोड़ की गई थी। ‘इमरजेंसी’ को मिला U/A सर्टिफिकेट
वर्कफ्रंट पर कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को कुछ बदलावों के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई थी। अब यह फिल्म कई कट और बदलावों के बाद कुछ ही हफ्तों में रिलीज की जाएगी। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… मुंबई में नया ऑफिस खोलेंगी कंगना रनोट:1.56 करोड़ में खरीदा स्पेस, शहर में एक्ट्रेस के पहले से ही 16 करोड़ के तीन फ्लैट फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस कंगना रनोट ने मुंबई में 1 करोड़ 56 लाख रुपए में ऑफिस स्पेस खरीदा है। एक्ट्रेस यहां जल्द ही अपना नया ऑफिस खोलने वाली हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया:इमरजेंसी के 3 सीन डिलीट, 10 बदलाव भी करने होंगे, इसके बाद रिलीज होगी हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर