बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने हाल ही में बताया है कि इस महीने उनके मनाली स्थित घर का बिजली का बिल एक लाख रुपए आया है। जबकि एक्ट्रेस उस घर में कम ही मौकों पर जाती हैं। एक्ट्रेस ने ये बताते हुए अपोजिशन पर निशाना साधा है। हाल ही में कंगना रनोट मंडी संसदीय क्षेत्र बल्ह विधानसभा के नेर चौक में हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने मंच पर भाषण देते हुए अपोजिशन पर कहा, वो अब भी शॉक में हैं। उन्हें शॉक से निकल जाना चाहिए, उन्हें मान लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। हमें ये देखकर पीढ़ा होती है कि हमारे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेसियों ने इतनी दुर्दशा की हुई है। इस महीने मेरे मनाली के घर का 1 लाख बिजली का बिल आया है, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। इतनी दुर्दशा की हुई है। हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, ये हम सबका दायित्व है कि हमे इस देश को इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलाना है। मैं तो कहूंगी ये भेड़िए ही हैं और हमें हमारे प्रदेश को इनकी चंगुल से निकलता है। बताते चलें कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद बनी हैं। चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह को करीब 17 हजार वोटों से हराया था। इन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनोट 17 जनवरी को कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई है। फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, हालांकि नेटफ्लिक्स में आने के बाद फिल्म को जमकर सराहना मिल रही है। आने वाले सालों में कंगना तनु वेड्स मनु 3, सीता द इन्कार्नेशन में नजर आएंगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहली बार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे आमिर खान:’कुली’ में कैमियो रोल से साउथ इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, नागार्जुन भी है फिल्म का हिस्सा
पलक तिवारी के साथ डेटिंग पर इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी:बोले- वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है; ये भी बताया किस एक्ट्रेस पर था क्रश
प्रेग्नेंट हैं अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान!:यूजर्स कर रहे हैं दो तरह की बात; जिस क्लिनिक में गई वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं