मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। उन्होंने भांबला स्थित भाजपा में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ पार्टी का झंडा फहराया। कार्यक्रम में कंगना ने कार्यालय में दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने प्रभु श्री राम, राम मंदिर अयोध्या और भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। मंडी सांसद ने कहा कि पिछले एक दशक में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता-आधारित पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने दावा किया कि किसी अन्य राजनीतिक दल में इतने कार्यकर्ता नहीं हैं। कंगना ने कहा कि बीते दस वर्षों में पार्टी का सबसे ज्यादा सशक्तिकरण हुआ है। इस अवसर पर स्थानीय गांव की महिलाओं ने भी भाग लिया। कंगना ने कहा कि यह पार्टी की विचारधारा और संस्कारों को मजबूत बनाने का अवसर है। सभी ने भाजपा के मूल संस्कार और विचारधारा को स्मरण किया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जयपुर की रुचि:नेकलेस में थी पीएम की फोटो, एक्ट्रेस ने कहा- मोदी ने बदली भारत की छवि
सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी का हुआ ब्रेकअप!:कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था रिश्ता, एक-दूसरे के परिवार से भी कर ली थी मुलाकात
कान्स 2025 में शालिनी पासी के डिजाइनर की गलती:दो दिन पहले जर्मन मॉडल ने जो ड्रेस पहनी थी, वैसे ही नीले गाउन में दिखीं