April 13, 2025

कंगना रनोट पर हिमाचल के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का पलटवार:कहा- समय पर बिजली बिल नहीं भरती सांसद, सब्सिडी भी ले रही, लोड 1500% ज्यादा

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं करतीं। सांसद कंगना के घर बिजली का लोड भी आम मीटर के मुकाबले 1500 प्रतिशत ज्यादा है। यही नहीं कंगना प्रदेश सरकार द्वारा बिजली पर दी जा रही सब्सिडी भी ले रही हैं। यह दावा राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) ने किया है। दरअसल, कंगना ने बीते कल मंडी में एक जनसभा में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा, मनाली में पिछले महीने मेरा एक लाख रुपए बिजली का बिल दिया, जहां वह रहती भी नहीं है। कंगना ने कहा कि इन भेड़िए के चंगुल से प्रदेश को निकालना है। जिस तरह लोकसभा की चारों सीटों पर इनको हराया है, उसी तरह अगले विधानसभा चुनाव में भगवा झंडा फहराना है। कंगना के इस बयान पर HPSEB ने आज स्पष्टीकरण जारी किया है। HPSEB के अनुसार, मनाली के सिमसा गांव में कंगना के आवास पर घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है। कंगना के अनुसार, पिछले महीने उनका एक लाख रुपए का बिजली बिल आया, जबकि यह सच्चाई नहीं है। कंगना का बिल 90 हजार 384 रुपए का है। यह एक नहीं बल्कि दो महीने का है। सांसद के घर बिजली का लोड 1500 प्रतिशत ज्यादा HPSEB के अनुसार, कंगना ने 22 मार्च, 2025 को जो बिल दिया है, उसमें 32 हजार 287 रुपए फरवरी तथा 58096 रुपए मार्च के हैं। बिजली बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि कंगना के आवास का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जोकि एक सामान्य आवास के बिजली लोड से 1500 प्रतिशत ज्यादा है। कंगना ने बीते साल अक्टूबर से दिसम्बर तक के बिजली बिलों का भुगतान भी समय पर नहीं किया। जनवरी और फरवरी के बिजली बिल भी समय पर नहीं दिए। दिसंबर में कितना बिल कंगना के आवास का अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 का बिजली बिल 82,061 रुपए था, जिसका भुगतान कंगना ने 16 जनवरी 2025 को किया। जनवरी और फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया, जिसकी कुल खपत 14,000 यूनिट थी। कंगना की मासिक खपत औसत रूप से 5,000 यूनिट से लेकर 9,000 यूनिट तक बहुत अधिक है। सब्सिडी ले रही कंगना HPSEB ने स्पष्ट किया कि कंगना द्वारा हिमाचल सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी भी लगातार ली जा रही है। इस तरह फरवरी 2025, माह के बिल में कंगना ने 700 रुपए मासिक बिजली बिल पर सब्सिडी के तौर पर प्राप्त किए हैं, जबकि हिमाचल के सीएम, मंत्री, विधायक और ज्यादातर अधिकारी सब्सिडी छोड़ चुके हैं। बिजली बोर्ड ने समय पर बिल भरने का किया आग्रह बिजली बोर्ड ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें जिससे विद्युत उपभोक्ता को इस कारण आने वाले बिजली बिलों को लेकर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समय पर बिजली बिलों के भुगतान से विद्युत उपभोक्ता और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों दोनों के समय में बचत होती है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.