कंगना रनोट जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हॉरर ड्रामा फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन और ‘टीन वुल्फ’ फेम टायलर पोसी भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने इस फिल्म के लिए लायंस मूवीज के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म का निर्देशन ‘न्यू मी’ और ‘टेलिंग पॉन्ड’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग रुद्र कर रहे हैं। जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल की शूटिंग इस साल गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू होगी और इसे पूरी तरह अमेरिका में ही शूट किया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने का नया नियम बनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता किसी भी परेशानी से बचना चाहते हैं, जो इस नए नियम की वजह से हो सकती है। क्या होगी फिल्म की कहानी फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल एक ईसाई कपल की कहानी है, जो एक-दूसरे के साथ बेहद खुश होते हैं और माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं। लेकिन अचानक महिला का गर्भपात (मिसकैरेज) हो जाता है। इस दुखद घटना के बाद दोनों एक पुराना फार्महाउस खरीदते हैं, जिसका अतीत बेहद डरावना और रहस्यमय होता है। यहीं से उनकी असली परीक्षा की शुरुआत होती है। हाल ही में इमरजेंसी में आई थीं नजर कंगना रनोट फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें कंगना ने देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और फिल्म की घोषणा की थी, जिसका नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर