January 22, 2025
'कई बार मैंने पत्नी को दिया धोखा':'क्योंकि सास...' फेम अमित टंडन बोले कुछ समय तक उसे पता नहीं चला, सच जानने के बाद टूट गई

‘कई बार मैंने पत्नी को दिया धोखा’:’क्योंकि सास…’ फेम अमित टंडन बोले- कुछ समय तक उसे पता नहीं चला, सच जानने के बाद टूट गई

टीवी एक्टर अमित टंडन, जिन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल मिल गए और ये है मोहब्बतें जैसे सीरियल्स में अभिनय किया है। वह 2018 से इंडस्ट्री से दूर हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी रूबी को कई बार धोखा दिया था, जिस कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में जब अमित टंडन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बेवफाई की है, तो एक्टर ने कहा, ‘हां, मैंने किया था। अब मैं क्या कहूं। हां, कुछ ऐसे मोमेंट्स थे जब मैं सोच रहा था कि इसे सम्मानपूर्वक कैसे कहूं, लेकिन इसे कहने का कोई सम्मानजनक तरीका नहीं है। एक समय ऐसा था जब मैंने अपनी भावनाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया। शुरुआत में तो उसे (पत्नी रूबी) इस बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उसे सब कुछ पता चला, तो वह बहुत टूट गई।’ अमित टंडन ने कहा, ‘यह आपके रिश्ते में दरार डाल देता है, और कभी-कभी इसे ठीक नहीं किया जा सकता। यह बस और बड़ा होता जाता है। फिर हमने सोचा कि बच्चा होने से सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अमित टंडन की मानें तो उन्होंने 2007 में रूबी से शादी की थी, और 2017 में दोनों अलग हो गए थे। लेकिन 2019 में दोनों ने फिर से एक-दूसरे को माफ कर के अपना रिश्ता सुधारने का फैसला किया था। 2018 में रूबी को दुबई में कुछ सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय अमित ने अपनी क्योंकि सास भी कभी बहू थी की को-स्टार मौनी रॉय पर आरोप लगाया था कि उन्हीं की वजह से रूबी मुसीबत में फंसी। अमित टंडन ने 2005 में ‘कैसा ये प्यार है’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बाद में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे टीवी शो से प्रसिद्धि हासिल की। वह आखिरी बार टीवी शो ‘कसम तेरे प्यार की’ में नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.