‘कजरा रे’ आज बॉलीवुड का आइकॉनिक गाना माना जाता है, लेकिन हाल ही में डायरेक्टर शाद अली ने इस गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ‘बंटी और बबली’ के इस सुपरहिट गाने को पहले खुद अमिताभ बच्चन ने रिजेक्ट कर दिया था। ‘बंटी और बबली’ फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने ‘स्क्रीन’ से बातचीत में बताया कि जब मैंने पहली बार सिर्फ 8 सेकंड का रिफ सुना, तो मुझे यकीन हो गया था कि ये चलेगा, लेकिन यशराज फिल्म्स ने इसे फिल्म के सबसे कमजोर गानों में आखिरी नंबर पर रखा था। शाद ने अमिताभ बच्चन को जब ये गाना सुनवाया तो उन्होंने तुरंत कह दिया, “ये गाना शूट मत करो।” उन्हें गाने का म्यूजिक अधूरा सा लगा। उन्होंने कहा कि ये गाना जैसे बीच से शुरू हो रहा है और इसमें कुछ कमी है। हालांकि, शाद ने भरोसा नहीं खोया और उन्होंने इस गाने पर काम जारी रखा। अमिताभ बच्चन का सुझाव था कि गाने की शुरुआत वाली जुगलबंदी शंकर महादेवन गाएं, ना कि वे खुद। डायरेक्टर ने उनकी बात मानी। जिसके बाद गाने के लिए अमिताभ आखिरकार मान गए जब ये गाना रिलीज हुआ, तो सभी को हैरान कर दिया। शाद बताते हैं, “टीवी चैनलों ने इसे ‘सॉन्ग ऑफ द डिकेड’ तक कह दिया था।” और फिर एक दिन अमिताभ बच्चन ने खुद मैसेज भेजा, लिखा – “मुझे माफ करना, मैंने इसे कम आंका था।” बंटी और बबली का आइकॉनिक गाना ‘कजरा रे’
गौरतलब है कि फिल्म ‘बंटी और बबली’ का गाना ‘कजरा रे-कजरा रे’ बॉलीवुड के सबसे मशहूर और यादगार गानों में से एक है। इस गाने में ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। ऐश्वर्या राय सिर्फ इसी गाने के लिए फिल्म में नजर आई थीं। इस गाने को अलका याग्निक, शंकर महादेवन और जावेद अली ने गाया था। वहीं, इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया और बोल गुलजार ने लिखे थे। गाने की जड़ें ब्रजभूमि के एक लोकगीत से जुड़ी हैं, जिसमें काले नयन भगवान श्रीकृष्ण के बताए गए हैं। गाने में कव्वाली स्टाइल था, जिसमें वेस्टर्न म्यूजिक का तड़का भी लगाया गया। इस गाने की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की थी। यह गाना सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि ब्राजील के मशहूर शो ‘कैमिन्हो दास इंडियास’ में भी इस्तेमाल हुआ। रेडिफ और कई रेडियो चैनल्स पर इसे ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ चुना गया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन छोड़ा:कहा- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था; CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर UK लौटीं
मुकुल देव को याद कर भावुक हुए सलमान खान:कहा- मिस यू मेरे प्यारे भाई, अजय देवगन बोले- अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं
कांस 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने रचा इतिहास:गुच्ची ब्रांड की डिजाइन की हुई पहली साड़ी पहनी, दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ीं