April 3, 2025
कजरा रे सॉन्ग पर साथ थिरके ऐश्वर्या अभिषेक:फैमिली वेडिंग में बेटी आराध्या ने भी मैच किए हुक स्टेप्स, केमिस्ट्री देखकर मिल रही हैं तारीफें

कजरा रे सॉन्ग पर साथ थिरके ऐश्वर्या-अभिषेक:फैमिली वेडिंग में बेटी आराध्या ने भी मैच किए हुक स्टेप्स, केमिस्ट्री देखकर मिल रही हैं तारीफें

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ हाल ही में एक फैमिली वेडिंग में शामिल हुए थे। अब इस शादी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या-अभिषेक ने सालों बाद अपने आइकॉनिक गाने कजरा रे पर थिरकते हुए समा बांध दिया है। कपल को बेटी आराध्या का भी मंच पर भरपूर साथ मिला है। ऐश्वर्या की कजिन श्लोका शेट्टी की शादी पुणे में हुई थी। हाल ही में कजिन आरिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों कजरा रे की स्टेप्स फॉलो करते दिखे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूलीवेड कपल ऐश्वर्या-अभिषेक को मंच तक लेकर आते हैं, जिसके बाद दोनों तालमेल मिलाते हुए आइकॉनिक गाने के हुक स्टेप करते हैं। इस समय आराध्या भी ऐश्वर्या को कॉपी करती दिखी हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस कपल को साथ थिरकते देख जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दोनों को साथ देखकर खुशी हो रही है, काश दोनों हमेशा साथ रहें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, कई विवादों के बाद परिवार जीत गया। बताते चलें कि ऐश्वर्या अभिषेक का ये वीडियो उनकी आईफा अवॉर्ड परफॉर्मेंस की याद दिलाता है। कपल ने सालों पहले इसी गाने पर आईफा में परफॉर्म किया था। उन्होंने कई कॉन्सर्ट में भी इस गाने को रीक्रिएट किया है। तलाक की खबरों से चर्चा में थे कपल बताते चलें कि बीते साल जुलाई में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों से सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, कपल जुलाई में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के साथ तस्वीरें भी क्लिक नहीं करवाई थीं। इसके बाद से ही की मौकों पर दोनों का अलग-अलग पहुंचना और अकेले वेकेशन पर जाना भी इन खबरों को बढ़ावा देता रहा। बताते चलें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, ढाई अक्षर प्यार के उमराव जान, गुरू और धूम 2 जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। धूम 2 की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक नजदीक आए, जिसके बाद कपल ने 20 अप्रैल 2017 में शादी कर ली। ये उस समय की सबसे बड़ी इंडियन शादियों में गिनी जाती थी। शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है। शादी से पहले ऐश्वर्या फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरा रे में नजर आई थीं। गाने की खास बात ये रही कि इस गाने में ऐश्वर्या, अभिषेक के अलावा अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ भी थिरकती दिखी थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.