कन्नड़ फिल्म मनदा कदलू के सेट पर एक लाइट बॉय की 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई है। यह हादसा सितंबर को हुआ और गुरुवार 5 सितंबर को लाइट बॉय मोहन कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सेट पर 30 फीट की ऊंचाई पर एक सीढ़ी पर चढ़ा हुआ था जहां से बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया। मोहन के साथ ये घटना मदनायकनहल्ली इलाके के वी.आर.एल एरीना में हुई जहां शूट चल रहा था। मोहन को सेट पर हुए हादसे के बाद गोरागुंटे पाल्या हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन बहुत ज्यादा इंजरी होने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर योगराज भट्ट और मैनेजर सुरेश समेत तीन लोगों के खिलाफ, शूट पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत के साथ एफ.आई.आर दर्ज की है। मोहन की उम्र 30 साल थी और उसका भाई भी फिल्मों में लाइटबॉय का काम करता है। ‘मनदा कदलू’ के सेट पर मोहन के साथ जो हादसा हुआ, उसके डायरेक्टर योगराज भट्ट हैं। योगराज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर,लिरिसिस्ट और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 2006 में फिल्म मुंगारू माले बनाई थी जिसने तब कन्नड़ फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई की थी। यह मल्टीप्लेक्सों में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चली फिल्मों में से एक हैं। इसके अलावा भी योगराज ने कई कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने जताई खुशी:RJ महवश ने इंस्टा पर क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, बोलीं- आप योद्धा हैं
पलक तिवारी के भाई संग मस्ती करते दिखे इब्राहिम:सोशल मीडिया पर वीडिओ हुआ वायरल, फैंस बोले- दोनों ने अपना रिश्ता किया कंफर्म!
बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल:मोदी पर कस रहे तंज, कोई जावेद अख्तर पर बोला- अपने एक्टर भेज दो हानिया-फवाद एक्टिंग सिखा देंगे