May 22, 2025

कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा नहीं रहे:कॉमेडियन भावुक मन से बोले- आज दिल बहुत दुखी है, उनकी कमी हमेशा महसूस होगी

कपिल शर्मा शो के एसोसिएट फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया। कपिल शर्मा की टीम ने इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भावुक होकर कहा कि आज दिल बहुत दुखी है , उनके जाने की कमी हमेशा महसूस होगी। द कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा का असली नाम कृष्ण दास था। उनके निधन की जानकारी कपिल शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया पर दी है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जो अलग-अलग एपिसोड्स से कम्पाइल किया गया है। कपिल शर्मा ने भी वीडियो को शेयर करते हुए कहा है- आज दिल बहुत दुखी। हमने दास दादा को खो दिया। जिन्होंने अपने कैमरे से द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही अनगिनत पलों को कैद किया। कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को शेयर कर दास दादा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है- हम आपको याद करेंगे दास दादा। पिछले साल ही दास दादा की पत्नी का निधन हो गया था। बताया जाता है कि इसी के बाद उनको दिल की बीमारी हो गई। इसकी वजह से वो काम नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि दास दादा को 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वह भले ही परदे के पीछे रहकर काम करते थे, लेकिन कपिल शर्मा उन्हें अक्सर स्टेज पर बुलाकर उनसे साथ हंसी-मजाक किया करते थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.