मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में अपनी शराब की लत और उससे हुए नुकसान को लेकर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब वह अकेले में भी बहुत ज्यादा शराब पीते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि कभी-कभी वह एक बार में 18 बीयर की बोतलें अकेले खत्म कर देते थे। व्हिस्की से बीयर, फिर रम
जावेद अख्तर ने मिड-डे से बातचीत में बताया, ‘मुझे व्हिस्की से एलर्जी हो गई थी, तो मैंने सोचा कि अब सिर्फ बीयर ही पीनी चाहिए। फिर मैं एक बार में 18 बीयर की बोतलें पी जाता था, लेकिन फिर लगा कि ये पेट फुलाने वाला काम कर रहा हूं, तो बीयर छोड़ दी और रम पीने लगा।’ अकेले में पीने की आदत
जावेद अख्तर ने ये बताया कि उन्हें शराब पीने के लिए किसी साथी की जरूरत नहीं होती थी। जावेद ने कहा, ‘अगर कोई साथ हो तो ठीक है, नहीं तो मैं अकेले भी पी लेता था। मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ती थी।’ जावेद अख्तर ने कहा कि लोग उन्हें अक्सर शराब विरोधी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं शराब के खिलाफ नहीं हूं। जो लोग सीमित मात्रा में पी सकते हैं, उन्हें पीनी चाहिए। ये दिल और दिमाग को राहत देती है, आत्मविश्वास बढ़ाती है और लोगों को जोड़ती है।’ जावेद अख्तर ने यह भी माना कि उनके पास पछताने के लिए कई बातें हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारा वक्त बेकार में गंवा दिया। कुछ लोगों से बुरा बर्ताव किया, कुछ को निराश किया और ये बात हमेशा मेरे साथ रहेगी। शराब पीकर मैंने बहुत समय गंवाया। कुछ अच्छा सीख सकता था, जैसे कोई वाद्य यंत्र या नई भाषा।’ शराब की लत ने तोड़ दी पहली शादी
बता दें कि जावेद अख्तर ने माना था कि उनकी पहली शादी टूटने की बड़ी वजह उनकी शराब की लत थी। सपन वर्मा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘मुझे अपनी पहली शादी टूटने का अफसोस है। वो बच सकती थी, लेकिन मेरी गैर-जिम्मेदाराना सोच, शराब की लत, जब आप नशे में होते हैं तो कुछ भी बोल देते हैं, बहस करते हैं ऐसे मुद्दों पर जो बड़े होते ही नहीं। मैंने वो सारी गलतियां की हैं।’ 31 जुलाई 1991 को छोड़ी शराब
जावेद अख्तर ने बताया था कि उन्होंने 1991 में आखिरी बार शराब पी थी। उन्होंने कहा था, ’31 जुलाई 1991 को मैंने आखिरी बार शराब पी थी। इसके बाद मैंने कभी भी एक घूंट तक नहीं ली, चाहे कोई जश्न क्यों न हो।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पसंदीदा किरदार वो हैं, जो लोगों को कम भाते हैं’:नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- फिल्मों में जो सर्कस होता है, वो मेरी फिल्म में नहीं
अदा शर्मा @33: ‘द केरल स्टोरी’ करने पर मिलीं धमकियां:पोर्न साइट्स पर लीक हुआ नंबर, लोगों ने कहा था- अच्छी नहीं दिखती, सर्जरी कराओ
सीजफायर पर इंडिया-पाकिस्तान सेलेब्स का आया रिएक्शन:करीना कपूर बोलीं- रब राखा, भारत-पाक झंडे के साथ हानिया आमिर का पोस्ट हुआ वायरल