कर्नाटक रक्षण वेदीके नाम की एक प्रो-कन्नड़ संगठन ने बुधवार को बेंगलुरु के आरटी नगर पुलिस में एक्टर कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, शनिवार (24 मई) को चेन्नई में अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कमल हासन ने दावा किया था कि तमिल भाषा ने कन्नड़ भाषा को जन्म दिया। इस बयान का कर्नाटक में जोरदार विरोध हो रहा है। संगठन के नेता प्रवीन शेट्टी का आरोप है कि हर बार जब कोई नई तमिल फिल्म रिलीज होती है। तब लगातार कन्नड़वासियों के आत्म-सम्मान को चोट पहुंचाया जाता है। एक्टर द्वारा दिया गया विवादित बयान न केवल कन्नड़वासियों की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि इससे उनकी और तमिलों के बीच नफरत की जड़ें भी पनपी हैं और अपमान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कमल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है, ‘हमें एक शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। हम कानूनी सलाह ले रहे हैं और उसके अनुसार इस मामले में आगे कार्रवाई करेंगे।’ कन्नड़ एक्टर की तरफ इशारा करके कहा दरअसल, कमल हासन ने इवेंट के दौरान कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार की ओर इशारा करके कहा- शिव राजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं, इसलिए यहां हैं। मैंने अपनी बात जीवन, संबंध और तमिल से शुरू की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से निकली है, इसलिए आप भी हमारे ही हिस्सा हैं। भाजपा बोली- हासन ने किया कन्नड़ भाषा का अपमान कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा- दूसरों की भाषा का अपमान करना असभ्य व्यवहार है। कमल हासन का घमंड है कि उन्होंने कन्नड़ सहित कई भाषाओं में काम किया। लेकिन तमिल भाषा के महिमामंडन में एक्टर शिव राजकुमार को शामिल करके कन्नड़ भाषा का अपमान किया है। बता दें, केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच ट्राई लैंग्वेज विवाद चल रहा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत सिफारिश की गई थी कि स्टूडेंट्स 3 भाषाएं सीख सकता है लेकिन किसी भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्यों और स्कूलों को यह तय करने की आजादी है कि वे कौन-सी 3 भाषाएं पढ़ाना चाहते हैं। तमिलनाडु सरकार हिन्दी भाषा का विरोध कर रही है। हासन बोले थे- तमिलों ने भाषा के लिए जान गंवाई, इसके साथ मत खेलो ट्राई लैंग्वेज (तमिल, हिन्दी और अंग्रेजी) विवाद को लेकर 21 फरवरी को भी कमल हासन ने कहा था- तमिल भाषा उनकी सांस्कृतिक पहचान है। लोगों ने इसके लिए जान गंवाई है। इसके साथ खिलवाड़ न करें। चेन्नई में अपनी पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर हासन ने कहा- भाषा के मुद्दे को हल्के में न लिया जाए। तमिलनाडु के बच्चे भी जानते हैं कि उन्हें कौन सी भाषा चाहिए। उनके पास अपनी समझ है। तमिलनाडु में कैसे शुरू हुआ ट्राय लैंग्वेज वॉर… 15 फरवरी: धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार पर राजनीतिक हितों को साधने का आरोप लगाया। 18 फरवरी: उदयनिधि बोले- केंद्र लैंग्वेज वॉर शुरू न करें चेन्नई में DMK की रैली में डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन ने कहा- धर्मेंद्र प्रधान ने खुलेआम धमकी दी है कि फंड तभी जारी किया जाएगा, जब हम ट्राई लैंग्वेज फॉर्मूला स्वीकार करेंगे, लेकिन हम आपसे भीख नहीं मांग रहे हैं। जो राज्य हिंदी को स्वीकार करते हैं, वे अपनी मातृभाषा खो देते हैं। केंद्र लैंग्वेज वॉर शुरू न करे। 23 फरवरी: शिक्षा मंत्री ने स्टालिन को लेटर लिखा ट्राई लैंग्वेज विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को लेटर लिखा। उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के विरोध की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘किसी भी भाषा को थोपने का सवाल नहीं है, लेकिन विदेशी भाषाओं पर अत्यधिक निर्भरता खुद की भाषा को सीमित करती है। NEP इसे ही ठीक करने का प्रयास कर रही है।’ 25 फरवरी: स्टालिन बोले- हम लैंग्वेज वॉर के लिए तैयार हैं
स्टालिन ने कहा- केंद्र हमारे ऊपर हिंदी न थोपे। अगर जरूरत पड़ी तो राज्य एक और लैंग्वेज वॉर के लिए तैयार है। ————– बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें.. हाउसफुल-5 की फीस पूछने वाले रिपोर्टर पर भड़के अक्षय कुमार:कहा- तुझे क्यों बताऊं, तू मेरा भतीजा लगता है, ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर 27 मई को रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मूवी रिव्यू- लव करूं या शादी:इरादे नेक, लेकिन असर अधूरा, कुछ हल्के पल और प्रासंगिक मुद्दा इसे एक बार देखने लायक जरूर बनाते हैं
कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे:KFFC बोली- 30 मई तक माफी नहीं मांगी तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ नहीं रिलीज होने देंगे
रणवीर सिंह बनाएंगे ‘शक्तिमान’ पर सीरीज!:खरीदे शो के राइट्स; मुकेश खन्ना ने एक्टर पर तंज कसते हुए कहा था- उनमें वो मासूमियत नहीं