कम उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुईं मदालसा शर्मा:कहा- प्रोड्यूसर, डायरेक्टर मीटिंग के बाद डिनर पर बुलाते थे, अनुपमा शो छोड़ने पर सुर्खियों में हैं

अनुपमा शो का हिस्सा रहीं मदालसा शर्मा इन दिनों शो छोड़ने पर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स ये भी रही हैं कि उनकी शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से अनबन थी। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश की गई थी। कई बार डायरेक्टर ने उन्हें डिनर पर घर बुलाया था। हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में मदालसा शर्मा ने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर कर कहा है, मैंने जब भी ये एक्सपीरियंस किया है कि मेरी मीटिंग उस डायरेक्शन में नहीं जा रही जहां जाना चाहिए, तो मैं वहां से उठ जाती थी। मैं बस उठकर कह देती थी, थैंक्यू सर, आपने मुझसे डिस्कस किया, मैं आपको बताती हूं क्या करना है। इतना कहकर मैं उनकी ऑफिस से निकल जाती थी। आगे उन्होंने कहा है, बाद में बुरा लगता था कि ये सब नॉनसेंस चीजें क्यों होती हैं। क्यों सबको लगता है कि किसी से दोस्ती यारी बढ़ाने पर ही आपको फिल्म में काम मिल सकेगा। ये मेरे लिए सबसे घटिया तरह का काम है। मैं उस समय बहुत छोटी थी, तो मुझे इन चीजों से ज्यादा फर्क पड़ता था। अब अगर कोई ऐसे बात करे, तो मुझे पता है कि मुझे क्या जवाब देना है। बिना नाम लिए मदालसा ने प्रोड्यूसर पर साधा निशान मदालसा ने कास्टिंग काउच करने वाले एक प्रोड्यूसर का बिना नाम लिए कहा है, चाहे कितना भी बड़ा डायरेक्टर हो, प्रोड्यूसर हो, सबसे पहला सवाल होता है कि आज शाम को क्या कर रही हो। चलो डिनर के लिए मिलते हैं। चलो हम एक दूसरे को जानते हैं। मुझसे भी ऐसा ही कहा गया कि हमारी मीटिंग कमाल रही, चलो डिनर पर मिलते हैं। ये चीजें मेरे साथ काम नहीं करतीं। आगे मदालसा ने कहा कि खुशकिस्मती से ये एक्सपीरियंस उनके साथ ज्यादा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से सुरक्षित रही हूं। मेरी मां हमेशा मेरे साथ होती थीं। वह ही तय करती थीं कि मैं कौन सी फिल्म करूंगी और कौन सी नहीं। जिस रास्ते जाना नहीं वहां तकना क्यों। मेरे मां बाप ने मेरी बेहतरीन परवरिश की है। मैं उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं। बताते चलें कि मदालसा ने 2009 की तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर से करियर की शुरुआत की थी। कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहीं मदालसा ने 2020 में शुरू हुए शो अनुपमा में काम किया, जिससे वो घर-घर मशहूर हुईं। एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय से शादी की है। टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी ने शेयर किया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस:बोलीं- ब्रेनवॉश करने की कोशिश की गई थी, कहा था सब ऐसा करते हैं एक्ट्रेस आशा नेगी ने सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हाल ही में आशा ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब एक व्यक्ति ने उनका ब्रेन वॉश करने की कोशिश की थी। कहा था यहां से सब चलता है, हर किसी को इसी तरह सक्सेस मिली है। पूरी खबर पढ़ें… ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा नहीं होंगी निया शर्मा:एक्ट्रेस ने ग्रैंड प्रीमियर से पहले किया खुलासा, कहा- ‘मुझे दोष मत दीजिए’ चर्चा थी कि एक्ट्रेस निया शर्मा शो का हिस्सा बनेंगी पर अब खुद निया ने सोशल मीडिया पर यह कन्फर्म किया है कि वो शो का हिस्सा नहीं है। निया ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर