ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले जनवरी 2025 में भारत आ रहा है। 22 सितंबर को जनवरी में होने वाले कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू हुई थी और चंद मिनटों में ही सभी शोज सोल्ड आउट हो गए। बुकिंग के दौरान बुक माय शो एप पर 24 लाख यूजर्स का ट्रैफिक था, जिससे एप क्रैश हो गई। कई मशहूर सेलेब्स भी टिकट बुकिंग के लिए वेटिंग क्यू में थे, हालांकि उन्हें भी टिकट नहीं मिल सकी। फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि प्रिविलेज्ड होने के बावजूद वो टिकट बुक करने से चूक गए हैं। टिकट बुक न हो पाने पर करण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है, डियर प्रिविलेज, मुझे ये बेहद पसंद आया कि कैसे कोल्डप्ले और द मिनी कैली (फैशन ब्रांड) आपको हमेशा जमीन से जोड़कर रखते हैं। डार्लिंग, आपको हमेशा वो नहीं मिल सकता, जो आपको चाहिए। बहुत सारा प्यार। बताते चलें कि कोल्डप्ले बैंड ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स’ वर्ल्ड टूर के लिए भारत आ रहा है। बैंड मुंबई के डी.वाय.पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को परफॉर्म करेगा। शुरुआत में भारत में महज 2 दिन कॉन्सर्ट होने वाला था, हालांकि फैंस का क्रेज देखते हुए कोल्डप्ले ने 2 की जगह 3 दिन परफॉर्मेंस देने की अनाउंसमेंट की है। रविवार दोपहर 12 बजे बुक माय शो एप पर कॉन्सर्ट की बुकिंग ओपन हुई थी, लेकिन लाखों यूजर्स का ट्रैफिक होने पर एप क्रैश हो गई। इसके बाद बुक माय शो पर क्यू सिस्टम रखा गया था, जिसके जरिए यूजर्स को वेटिंग रूम में डाला गया था। ये वेटिंग लिस्ट लाखों में थी। 10 लाख तक पहुंचा टिकट री-सेलिंग प्राइज भारत में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के असल टिकट प्राइज 2500 रुपए से 35 हजार रुपए तक हैं, हालांकि अब री-सेलिंग में यही टिकट्स 10 लाख रुपए तक बेची जा रही हैं। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 3500 रुपए की लाउंज की टिकट अब दूसरी साइट्स पर 10 लाख रुपए में एवेलेबल करवाई जा रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी
‘ऑपरेशन के तुरंत बाद कैसे मुस्कुरा सकती हैं हिना खान’:एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए आरोप, बोलीं- कैंसर के जरिए बटोर रहीं हमदर्दी
कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती:कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं