हाल ही में शो केबीसी में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म परिणीता में विद्या बालन का काम देखने के बाद करण जौहर से उनकी सिफारिश की थी। बिग बी ने करण से यह भी कहा था कि विद्या एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनेंगी। बता दें, विद्या ने बिग बी के साथ फिल्म एकलव्य में काम किया था। वहीं आने वाले समय में विद्या को फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा जाएगा। विद्या के काम से प्रभावित हुए थे बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘पहली बार मैंने आपको परिणीता की स्क्रीनिंग के दौरान देखा था। मैं कुछ बड़े लोगों के साथ बैठा था, उनमें से एक करण जौहर थे। मैंने उनसे कहा- इस लड़की को जल्दी साइन कर लो। यह बहुत बड़ी कलाकार बनने वाली है।’ बिग बी ने यह भी खुलासा किया कि वह विद्या के परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए थे कि फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से पूछ बैठे थे कि विद्या उन्हें कहा मिलीं। इन खुलासों के बाद विद्या ने बिग बी का धन्यवाद किया। फिर उन्होंने उस पल को याद किया जब उन्होंने 2007 में फिल्म एकलव्य में एक्टर के साथ काम किया था। इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन का आभार भी व्यक्त किया। जल्द साथ दिखेंगे कार्तिक-विद्या विद्या और कार्तिक जल्द ही फिल्म भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगे। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 2007 में ‘भूल भुलैया’ ने कमाए थे 83 करोड़ इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे। प्रियदर्शन निर्देशित इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ‘भूल भुलैया 2’ ने किया था 266 करोड़ का बिजनेस इसके बाद इसका सेकेंड पार्ट ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म में अक्षय को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया था। वहीं इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इसमें कार्तिक के अलावा, कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘छठी मैया’ में काम करना चैलेंजिंग नहीं रहा:स्नेहा वाघ बोलीं- शो का ऑफर मिला तो देवोलीना से परमिशन मांगी, उन्होंने कहा बिंदास करो
फ्लॉप फिल्मों की वजह एक्टिंग छोड़ना चाहते थे अभिषेक बच्चन:बोले- पिता ने धैर्य रखने की सलाह दी, कहा था- अच्छा बनना तुम पर निर्भर
तलाक के बाद बुरी तरह टूट गए थे रघुराम:बोले- मेंटल हेल्थ पर भी काफी असर पड़ा; फिर 2018 में रचाई दूसरी शादी