करिश्मा तन्ना को आखिरी बार अमेजन प्राइम के शो ‘कॉल मी बे’ में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस गेस्ट अपीयरेंस में नजर आई थीं। करिश्मा फुल फ्लेज रोल में दो साल पहले हंसल मेहता की क्राइम सीरीज ‘स्कूप’ में दिखी थीं। इसमें उन्होंने एक क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। लंबे समय से स्क्रीन से गायब रहने पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए वह कहती हैं, ‘मेरे पास वास्तव में इसका कोई जवाब नहीं है। लंबे समय के बाद, मेरे पास एक प्लेटफॉर्म और अभिनय-आधारित स्क्रिप्ट थी। ‘स्कूप’ चुनौतीपूर्ण था। ऐसा नहीं है कि शो के बाद मैं बहुत ज्यादा चूजी हो गई हूं। मुझे पता है कि अगर सही स्क्रिप्ट लिखी जाए तो डायरेक्टर उसे और भी ऊंचे स्तर पर ले जा सकता है। मैं बस इस तरह के काम का इंतजार कर रही हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘मुझे अच्छे ऑफर मिले लेकिन किसी कारण से मेरे पास जो आया, उसके लिए मैं हां नहीं कहना चाहती। मैं किरदार आधारित भूमिकाओं की उम्मीद कर रही थी, क्योंकि मैंने दिखा दिया था कि मैं क्या करने में सक्षम हूं।’ इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि खुद की रिलेवेंसी बनाए रखने के लिए वो ऐसी प्रोजेक्ट साइन करने के बहुत करीब पहुंच गई हैं, जो बेहद निराशजनक थे। वह कहती हैं, ‘मैं ऐसी स्क्रिप्ट की उम्मीद करती हूं, जिसके साथ मैं न्याय कर सकूं। इंतजार, कभी-कभी निराश करने वाला भी होता है। मैं सेट पर वापस आना चाहती हूं। फिर से स्क्रिप्ट पकड़ना चाहती हूं, कैमरे का सामना करना चाहती हूं और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच रहना चाहती हूं, लेकिन जब आप ‘स्कूप’ जैसा शो करते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। मैं बहुत मिक्स्ड इमोशन से गुजर रही हूं। कभी-कभी मुझे लगता है, जो भी अगला आएगा, मैं उसे एक्सेप्ट कर लूंगी। मुझे डाउट है कि मैं सेट पर खुश रहूंगी या नहीं। आपने मुझे बहुत ही कंफ्यूजिंग स्टेज में देख लिया है।’ इन शोज में नजर आ चुकी हैं करिश्मा ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’ और ओटीटी प्रोजेक्ट ‘स्कूप’ जैसे शोज के जरिए करिश्मा तन्ना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। साल 2022 में उन्होंने वरुण बंगेरा से शादी की थी। यह शादी बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करता रहता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर