January 22, 2025
‘कल्कि’ फेम तेलुगु एक्टर राजेंद्र प्रसाद की बेटी का निधन:सांत्वना देने घर पहुंचे अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स

‘कल्कि’ फेम तेलुगु एक्टर राजेंद्र प्रसाद की बेटी का निधन:सांत्वना देने घर पहुंचे अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स

प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए तेलुगु एक्टर राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का निधन हो गया है। बेटी के निधन के बाद अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार राजेंद्र प्रसाद से मिलने उनके घर पहुंचे। जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर दुख जताया
इसके अलावा जूनियर एनटीआर और नानी समेत कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। जूनियर एनटीआर ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘गायत्री मेरी बेहद करीबी थीं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। राजेंद्र प्रसाद जी और उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’ वहीं एक्टर नानी ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। पवन कल्याण बोले- गायत्री की मौत से हैरान हूं
वहीं एक्टर पवन कल्याण ने भी एक ट्वीट कर कहा, ‘राजेंद्र प्रसाद के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी बेटी गायत्री के अचानक निधन से हैरान हूं। प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।’ इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक
38 साल की गायत्री को शुक्रवार रात सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल ले जाया गया था। उस वक्त राजेंद्र प्रसाद शूटिंग में बिजी थे। खबर मिलते ही वो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में ही इलाज के दौरान शनिवार सुबह गायत्री को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। चाइल्ड आर्टिस्ट हैं गायत्री की बेटी
राजेंद्र प्रसाद बेटी गायत्री के निधन से बुरी तरह टूट गए हैं। गायत्री अपने पीछे बेटी साई तेजस्विनी को अकेला छोड़ गईं। साई एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायत्री ने पिता राजेंद्र प्रसाद की इच्छा के खिलाफ शादी की थी जिसकी वजह से बाप-बेटी के रिश्तों में खटास आ गई थी। हालांकि साल 2018 में दोनों के बीच सुलह हो गई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.