कांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का हाल ही में निधन हो गया। राकेश ने कुछ दिनों पहले ही कांतारा 2 की शूटिंग खत्म की थी। 11 मई को वो अपने करीबी की मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बने थे। वो फंक्शन में अपने दोस्त से बात करे थे कि तभी अचानक वो बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 साल के एक्टर राकेश पुजारा कर्नाटक के करकला में मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे थे। वो उडुपी के रहनेवाले थे। उनका अंतिम संस्कार करनाल में ही किया गया है। उन्होंने 11 मई को ही कांतारा 2 की शूटिंग खत्म की थी, जिसके बाद वो घर आ गए थे। दोस्त के घर हो रही शादी के बीच राकेश पुजारा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं। बताते चलें कि राकेश कांतारा 1 में भी नजर आए थे। उन्होंने 2020 में कॉमेडी खिलाड़ीलू 3 जीता था, जिसके बाद से ही उन्हें पॉपुलैरिटी मिलने लगी थी। इसके अलावा राकेश टीवी शो हिटलर कल्याणी में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो वो साउथ की पेटकम्मी, अम्मेर पुलिस, पम्मना द ग्रेट, उमिल और इलोकेल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कांतारा 2 एक्टर की नदी में डूबने से मौत हुई इससे पहले 6 मई को कांतारा 2 एक्टर एमएफ कपिल की लाश एक नदी में मिली थी। आर्टिस्ट एसोसिएशन के अनुसार, 6 मई को एमएफ कपिल कांतारा 2 की शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में सौपर्णिका नदी में तैरने उतरे थे। जिसके बाद तेज बहाव से वो बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और लोकल प्रशासन ने उनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उसी दिन शाम को उनका शव नदी में तैरता मिला। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच जारी है। आर्टिस्ट एसोसिएशन का दावा- सेट के बीच नदी में डूबकर हुई मौत कपिल के निधन की खबर आने के बाद AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने चिंता व्यक्त करते हुए मामले की सख्त जांच की अपील की है। साथ ही उनकी पोस्ट में फिल्म कांतारा एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया गया था कि कपिल की मौत शूटिंग के बीच ही हुई थी। पोस्ट में लिखा गया था- ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन को 33 साल के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत का गहरा दुख है। एसोसिएशन ने अपनी पोस्ट में फिल्म कांतारा के एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया है, फिल्म के प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी ने बताया है कि कपिल की मौत नदी में डूबने से हुई है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने इस मामले की सख्त कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार सेट पर हो रहे हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। जूनियर आर्टिस्ट से भरी बस का हुआ था एक्सीडेंट यह पहली बार नहीं है जब कांतारा 2 के सेट पर हादसा हुआ हो। कुछ समय पहले ही शूटिंग लोकेशन से लौटते हुए जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी और तेज आंधी-बारिश से सेट को भी नुकसान पहुंचा था। कांतारा 2, कंतारा सीरीज का दूसरा पार्ट है। कांतारा का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। कंतारा 2 इस सीरीज का प्रीक्वल है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर-सीजफायर पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी:लिखा- कुछ बहादुर लोग अपनी जान के बदले हमें नींद दे रहे थे, लोग बोले- अब कवर अप मत करो
PM मोदी के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड:ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन के बाद कंगना ने बताया महान नेता, आमिर और सुनील शेट्टी ने भी किया रिएक्ट
जेल में बंद कनाडियन रैपर पर हुआ जानलेवा हमला:14 बार चाकू मारी, दोनों फेफड़े डैमेज, सिंगर मेगन को गोली मारने के आरोप में जेल में बंद हैं