May 24, 2025

कांस में आलिया ने राजकुमारी जैसे अंदाज में किया डेब्यू:पीच गाउन में दिखीं एक्ट्रेस, कान के पीछे के काले टीके ने खींचा ध्यान

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की है। आलिया ने शानदार लुक से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने रेड कार्पेट पर पीच रंग के खूबसूरत विंटेज अंदाज वाले आउटफिट में एंट्री ली, जिसमें वो किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। आलिया ने स्कियापरेली ब्रांड का गाउन पहना था
आलिया ने मशहूर डिजाइनर ब्रांड स्कियापरेली का ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन पहना था। इस ड्रेस में चांटीली लेस, ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर कढ़ाई थी। नीचे की तरफ मलमल, ऑर्गेंजा और ट्यूल की लेयर्स से खूबसूरत घेर बनाई गई थी। इस पूरे लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। आलिया ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा। उन्होंने मोती की क्लासिक स्टड इयररिंग्स पहने और बालों को सलीके से बांधा। आलिया ने कान के पीछे लगाया काला टीका
खास बात यह थी कि आलिया भट्ट ने अपने बाएं कान के पीछे एक काला टीका लगाया हुआ था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने ऐसा किया है। उन्होंने मेट गाला डेब्यू के दौरान भी टीका लगाया था। गौरतलब है कि काला टीका पारंपरिक रूप से बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है। आलिया एक फोटो में दिखीं सिमोन एशली के साथ
रेड कार्पेट पर आलिया की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में आलिया, ब्रिटिश एक्ट्रेस सिमोन एशली के साथ नजर आईं। वहीं, रेड कार्पेट पर आने से पहले आलिया ने अपनी कांस लुक की एक ब्लैक एंड व्हाइट झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। आलिया ने ब्लैक ड्रेस में दिया दूसरा ग्लैमरस लुक
अपने दूसरे लुक में आलिया खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। यह ड्रेस अरमानी प्रिवे ब्रांड की थी। इस ड्रेस में नीले रंग के रत्न जड़े हुए थे। इसे रिया कपूर ने स्टाइल किया था। ड्रेस का स्लिम लुक आलिया पर खूब जंच रहा था। ड्रेस के ऊपर नीले रंग के रत्न जड़े हुए थे और नीचे चमकदार स्टोन्स से सजावट की गई थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले अफवाहें थीं कि आलिया कांस नहीं जाएंगी, लेकिन उन्होंने अपनी उपस्थिति से इन अटकलों को विराम दे दिया। गौरतलब है कि इस बार कांस में बॉलीवुड की जबरदस्त मौजूदगी देखने को मिली। कांस में ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, करण जौहर, ईशान खट्टर, शर्मिला टैगोर, सिमी ग्रेवाल और उर्वशी रौतेला जैसे सितारे भी नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार 2024 की फिल्म ‘जिगरा’ में दिखीं थीं। अब वे यशराज की स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ में एक एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। साथ ही संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.