फ्रांस के रिवेरा शहर में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल ने अपने स्टाइल और भारतीयता से सबका दिल जीत लिया। जैकलीन बनीं ‘वीमेन इन सिनेमा’ की खास मेहमान
जैकलीन फर्नांडिस ने भले ही ओपनिंग सेरेमनी का रेड कार्पेट मिस किया हो, लेकिन तीसरे दिन वो पूरे स्टाइल में कांस पहुंचीं। उन्होंने सफेद शर्ट, सिल्वर टच वाले पैंट और कमर तक फैले मेटैलिक चेन वाले खास लुक में एंट्री ली। बालों को स्लीक बन में बांधकर, मैचिंग इयररिंग्स और ब्लैक पंप्स के साथ जैकलीन का लुक काफी शानदार रहा। जैकलीन को ‘वीमेन इन सिनेमा’ इनिशिएटिव के तहत दुनिया भर से चुनी गई 6 खास महिलाओं में शामिल किया गया। यह पहल रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ओर से शुरू की गई है। इस सम्मान के साथ जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, “@redseafilm के साथ कान्स का पहला दिन। महिला कहानीकारों को बढ़ावा देने वाली पहल ‘वुमेन इन सिनेमा’ में सम्मानित होने पर प्रसन्नता हुई।” नितांशी गोयल ने दी गोल्डन एरा को श्रद्धांजलि
पहली बार कांस के रेड कार्पेट पर उतरीं नितांशी गोयल भी चर्चा में रहीं। उन्होंने दो लुक्स अपनाए, पहला एक स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन जिसमें गोल्डन डिजाइन और हल्का सा ट्यूल लगा हुआ था। वहीं दूसरा लुक पारंपरिक था। जिसमें उन्होंने मोतियों से सजी खास लहंगा साड़ी पहनी थी। इस ट्रेडिशनल लुक में नितांशी ने अपने बाल चोटी में बांधे और रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी क्लासिक अभिनेत्रियों की तस्वीरों को अपने आउटफिट में शामिल किया। भारतीय सितारे छा गए कांस में
इस साल कान्स में भारत से कई नाम शामिल हुए हैं। जैकलीन और नितांशी के अलावा, पहले दिन उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया भी रेड कार्पेट पर नजर आईं। आने वाले दिनों में ऐश्वर्या राय, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और शर्मिला टैगोर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगी। ‘भारत पवेलियन’ का उद्घाटन
इसी बीच गुरुवार को 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में ‘भारत पवेलियन’ का उद्घाटन भी हुआ। इस मौके पर अनुपम खेर और शेखर कपूर जैसे दिग्गज मौजूद थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर