May 20, 2025

कांस रेड कार्पेट पर फट गई उर्वशी की ड्रेस:ट्रोलर्स बोले- पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने कांस में फटी हुई ड्रेस पहनी, पहले भी हुई थी फजीहत

उर्वशी रौतेला इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले दिन तोते वाला क्लच, दूसरे दिन रिवॉल्विंग डोर में फंसने के बाद अब उर्वशी ड्रेस फटने से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि ड्रेस फटने के बावजूद उर्वशी ने पूरे कॉन्फिडेंट के साथ वॉक पूरी की थी। कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से उर्वशी रौतेला की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं। कांस में आखिरी दिन उर्वशी ने ब्लैक शीर शोल्डर वाली लॉन्ग गाउन पहनी थी और साथ में बन बनाया था। हालांकि जैसे ही उन्होंने फ्लाइंग किस देने के लिए हाथ ऊपर किए, वैसे ही हर किसी का ध्यान उनके कंधे के नीचे तरफ गया, जिस जगह की ड्रेस फटी हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो के साथ लिखा है, उर्वशी रौतेला-पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने कांस में फटी हुई ड्रेस पहनी? कांस रेड कार्पेट उर्वशी ने भी अपनी उसी ड्रेस में तस्वीरें पोस्ट की हैं, हालांकि उनके अकाउंट से पोस्ट हुई तस्वीरों का एंगल ऐसा है, जिसमें ड्रेस का फटा हुआ हिस्सा नजर नहीं आ रहा है। एक नजर उर्वशी के लुक पर- कांस इवेंट से पहले रिवॉल्विंग डोर में फंस गई थीं उर्वशी कांस के दूसरे दिन उर्वशी रौतेला अपनी भारी-भरकम ड्रेस के साथ रिवॉल्विंग डोर में फंस गईं। उन्हें निकालने के लिए टीम को भी मशक्कत करनी पड़ी थी। रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया हुआ वीडियो कार्ल्टन होटल कहा है, जहां उर्वशी ठहरी थीं। कांस के दूसरे दिन एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट लॉन्ग ट्रेल ड्रेस पहनकर इवेंट के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन एंट्रेंस में ही एक्ट्रेस रिवॉल्विंग ड्रेस में फंस गईं। होटल स्टाफ और टीम की मदद से उर्वशी को जैसे-तैसे निकाला गया। एक्ट्रेस करीब 25 मिनट तक डोर में फंसने से खड़ी रहीं। इस दौरान उन्हें परेशान होते भी देखा गया। रेड कार्पेट में पोज दे रही थीं उर्वशी, सिक्योरिटी टीम ने हटने को कहा कांस के पहले दिन उर्वशी रौतेला मल्टीकलर गाउन, पैरेट क्लच और मल्टीकलर क्राउन में रेड कार्पेट का हिस्सा बनी थीं। रेड कार्पेट पर उर्वशी एक जगह ठहरीं और फोटोग्राफर्स को पोज देने लगीं, तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी टीम के एक सदस्य ने उनके पास जाकर उन्हें वहां से हटने को कहा गया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.