बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस बार दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल पहुंची हैं। कांस के पहले दिन उर्वशी तोते वाले क्लच के चलते सुर्खियों में थीं, हालांकि अगले ही दिन एक्ट्रेस का कांस में जमकर मजाक बना। दरअसल, उर्वशी रौतेला अपनी भारी-भरकम ड्रेस के साथ रिवॉल्विंग डोर में फंस गईं। उन्हें निकालने के लिए टीम को भी मशक्कत करनी पड़ी थी। रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया हुआ वीडियो कार्ल्टन होटल कहा है, जहां उर्वशी ठहरी थीं। कांस के दूसरे दिन एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट लॉन्ग ट्रेल ड्रेस पहनकर इवेंट के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन एंट्रेंस में ही एक्ट्रेस रिवॉल्विंग ड्रेस में फंस गईं। होटल स्टाफ और टीम की मदद से उर्वशी को जैसे-तैसे निकाला गया। एक्ट्रेस करीब 25 मिनट तक डोर में फंसने से खड़ी रहीं। इस दौरान उन्हें परेशान होते भी देखा गया। रेड कार्पेट में पोज दे रही थीं उर्वशी, सिक्योरिटी टीम ने हटने को कहा कांस के पहले दिन उर्वशी रौतेला मल्टीकलर गाउन, पैरेट क्लच और मल्टीकलर क्राउन में रेड कार्पेट का हिस्सा बनी थीं। रेड कार्पेट पर उर्वशी एक जगह ठहरीं और फोटोग्राफर्स को पोज देने लगीं, तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी टीम के एक सदस्य ने उनके पास जाकर उन्हें वहां से हटने को कहा गया। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025- डे 1 हाईलाइट्स- आलिया भट्ट का कांस डेब्यू कैंसिल 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी 14 मई को आलिया भट्ट कांस के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली थीं, हालांकि अब उनका डेब्यू कैंसिल हो चुका है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते ये फैसला लिया है। उन्हें इस सेंसिटिव टाइम में कांस का हिस्सा बनना ठीक नहीं लग रहा था। अवॉर्ड हासिल करने के बाद रॉबर्ट ने कांस को शुक्रिया अदा किया और फिर डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें प्रेसिडेंट ने कहा है कि वो अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर टैरिफ लगाना चाहते हैं। उन्होंने मंच पर स्पीच देते हुए कहा- कला सच है, कला विविधता को गले लगाती है और यही वजह है कि कला दुनिया के तानाशाहों के लिए खतरा है। अमेरिका के असभ्य राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने कला, ह्यूमैनिटी, एजुकेशन के लिए फंड में कटौती की है। अब उन्होंने USA के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते। पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर बीते साल ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं। कांस के पहले दिन उन्हें साथी ज्यूरी मेंबर्स के साथ देखा गया था। इस साल ज्यूरी मेंबर्स की लिस्ट में फ्रेंच एक्टर जूलिएट बिनोक, एक्टर-डायरेक्टर हाल्ले बेरी, इटालियन एक्टर अल्बा रोरवाकर, राइटल लीला स्लिमानी, डायरेक्टर होंग सैंग सू, डायरेक्टर-राइटर ड्यूडो हमादी, डायरेक्टर-राइटर कार्लोस रेगाडाज और अमेरिकन एक्टर जेरेमनी स्ट्रॉन्ग शामिल हैं। ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक बन चुकी हैं ज्यूरी मेंबर कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हर साल ज्यूरी मेंबर्स सिलेक्ट किए जाते हैं। इन मेंबर्स में अलग-अलग देशों से उन लोगों को चुना जाता है जो सिनेमा से जुड़े रहे हों। अब तक भारत से 9 सेलेब्स को ज्यूरी मेंबर्स बनने का माैका मिला है। कांस 2025 में भारत की 4 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत की 4 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, इनमें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ शामिल है, जिसे ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में स्क्रीन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीनों सितारे रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे। साथ ही डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। इसके अलावा तन्वी द ग्रेट, ए डोल मेड अप ऑफ क्ले और सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ शामिल हैं। ‘दो बीघा जमीन’ से लेकर ‘कैनेडी’ तक हुईं प्रीमियर कांस की अवॉर्ड सेरेमनी में ना सिर्फ भारतीय फिल्मों के ऑफिशियल सिलेक्शन हुए बल्कि कई ऐसी फिल्में भी रहीं जिनका प्रीमियर कांस में किया गया। बाते साल कांस में 8 भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई थी। 2002 में पहली बार रेड कारपेट पर उतरी थीं ऐश्वर्या कास के रेड कारपेट को फैशन वर्ल्ड में काफी अहम माना जाता है। यहां वॉक करने वाले सेलेब्स फिल्मों के प्रमोशन के साथ नए डिजाइनर्स के आउटफिट्स भी शोकेस करते हैं। इसके साथ ही फ्रांस को भी अपनी संस्कृति को पेश करने का मौका मिलता है। ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 से अब तक तकरीबन हर साल कांस में शामिल होती आई हैं। इस बार भी कांस में ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला जैसे सेलेब्स रेड कारपेट पर वॉक करेंगे। अब तक इंडिया से ऐश्वर्या, दीपिका के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और सारा अली खान समेत कई सेलेब्स ने कांस के रेड कारपेट पर वॉक की है। पढ़िए कांस फिल्म फेस्टिवल का इंडियन कनेक्शन- क्यों की गई कांस की स्थापना सेकेंड वर्ल्ड वॉर के चलते टला पहला आयोजन आखिरकार 1946 में हुई फेस्टिवल की शुरुआतबॉलीवुड | दैनिक भास्कर