दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल अपने 78वें संस्करण के साथ तैयार है, जिसकी शुरुआत आज 13 मई से हो रही है और यह 24 मई तक चलेगा। इस बार भारत से कई फिल्मी सितारे इस इंटरनेशनल इवेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे आलिया भट्ट करेंगी रेड कार्पेट डेब्यू पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट इस साल पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में शिरकत करेंगी। वहीं, जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार इस समारोह का हिस्सा बनेंगी। उर्वशी रौतेला भी पिछले साल की तरह इस बार फिर से फेस्टिवल में नजर आएंगी। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने हुस्न और अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी। ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग और इंडियन टैलेंट की मौजूदगी ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को इस साल फेस्टिवल में पेश करेंगे। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीनों सितारे रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे। साथ ही डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। अनुपम खेर भी कर सकते हैं शिरकत दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर भी होगा। ऐसे में उनकी भी फेस्टिवल में उपस्थिति की पूरी संभावना है। सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल कान्स 2025 में सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘मां को लात-घूंसे खाते हुए मैंने देखा’:शाइनी दोशी के पिता करते थे घरेलू हिंसा, डर से कमरे में खुद को बंद कर लेती थीं एक्ट्रेस
‘केसरी वीर’ से सूरज पंचोली का फिल्मों में कमबैक:आकांक्षा शर्मा करेंगी डेब्यू, बोले- इतिहास को पर्दे पर दिखाना गर्व की बात
कॉमेडियन सुनील पाल ने सिंगर राहुल वैद्य पर कसा तंज:बोले- उन्हें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है, विराट कहां और वो कहां