कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार सोशल मीडिया पर्सनालिटी शालिनी पासी ने रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे। स्टाइल और एलिगेंस की मिसाल बनीं शालिनी, एक खूबसूरत ब्लू गाउन में नजर आईं। शालिनी ने जो गाउन पहना था, वो डिजाइनर नूर फथल्लाह का था। ये ड्रेस उनकी अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा थी। हालांकि, चौंकाने वाली बात ये रही कि यही गाउन दो दिन पहले जर्मन मॉडल सेलिना वेइल भी कान्स रेड कार्पेट पर पहन चुकी थीं, लेकिन शालिनी ने इस ड्रेस को अपने स्टाइल से कुछ इस अंदाज में कैरी किया कि सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गईं। हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि जब जर्मन मॉडल ने दो दिन पहले ऐसी ही ड्रेस पहनी थी, तो फिर शालिनी के डिजाइनर से ऐसी गलती कैसे हो गई? इवेंट हुआ कान्स-मंडेलियू एयरपोर्ट पर
शालिनी खूबसूरत ब्लू गाउन में कान्स-मंडेलियू एयरपोर्ट पर हुए एक इवेंट में नजर आईं। जिसे मशहूर ब्रांड चोपार्ड की कैरोलिन शेउफेले ने होस्ट किया था। शालिनी ने इंस्टाग्राम पर भी इस शाम की एक झलक शेयर की और लिखा, “@चॉपर्ड की चमकदार दुनिया के दिल में कदम रखते हुए, कैरोलीन शेफेले द्वारा कान्स-मंडेल्यू एयरपोर्ट पर आयोजित एक यादगार शाम, जहां सिनेमा, फैशन और सितारे एक साथ जुड़े। मिडनाइट ब्लू की एलिगेंस से लेकर चॉपर्ड के हीरों तक, हर एक डिटेल में आसमानी जादू चमकता रहा।” मनीष मल्होत्रा का गाउन भी पहना
शालिनी पासी को नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ से पॉपुलैरिटी मिली थी । इसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गईं। कान्स 2025 में शालिनी ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ कस्टम मेड ब्लू गाउन भी पहना था। इस गाउन की खासियत थी कि इसका मेरमेड शेप और टेपरिंग कॉर्सेट। यह ड्रेस मशहूर आर्टिस्ट परेश मैती की ‘लॉन्गिट्यूड 77’ सीरीज से प्रेरित थी, जो भारत के हिमालय से कन्याकुमारी तक की यात्रा को दर्शाती है। अपने इस लुक में शालिनी ने एक स्ट्रैपलेस, नेवी ब्लू गाउन पहना। इसके साथ उन्होंने एक मल्टीकलर स्कर्ट को पेयर किया जो ड्रामेटिक और वॉल्यूमिनस थी। एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने एक सिंपल नेकलेस और ब्रेसलेट पहना, जिससे ड्रेस पर ही सारा फोकस रहा। हेयरस्टाइल में उनका सिग्नेचर स्लीक बन था और हाथ में था एक खूबसूरत जूडिथ लिबर क्लच। शालिनी ने प्रेस से बातचीत में कहा था, “मैं उम्मीद कर रही हूं कि मुझे शर्मिला टैगोर जी और सिमी गरेवाल जी से मिलने का मौका मिले। मैं सत्यजित रे की फिल्म देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।” अपने अन्य लुक्स में उन्होंने फुआद सरकिस का पिंक गाउन और जेड बाय मोनिका-करिश्मा का आइवरी पैंटसूट भी पहना।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा नहीं रहे:कॉमेडियन भावुक मन से बोले- आज दिल बहुत दुखी है, उनकी कमी हमेशा महसूस होगी
रूमर्ड एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग कांस पहुंचीं जाह्नवी:रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को संभालते दिखे ईशान खट्टर, टूटे हाथ के साथ शिखर ने किया सपोर्ट
पति विक्की जैन संग मालदीव वेकेशन पर अंकिता लोखंडे:कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख नेटिजंस हुए कंफ्यूज, बोले- प्रेग्नेंट हैं क्या…?