फिल्म ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस कशिका कपूर ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव शेयर किया। कशिका ने बताया कि उन्होंने कई ऑडिशन दिए, लेकिन अधिकतर मामलों में बात कास्टिंग काउच तक पहुंच जाती थी। कुछ डायरेक्टर्स खुले तौर पर कहते थे कि अगर काम चाहिए, तो साथ सोना पड़ेगा। कैंडिड इंटरव्यू में बात करते हुए कशिका कपूर ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आई थी, तो मैंने कम से कम 150 ऑडिशन दिए और सभी में मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद मैंने कभी हार नहीं मानी।’ कशिका ने कहा, ‘इसी दौरान मुझे इंडस्ट्री का एक काला सच भी देखने को मिला। एक बार रात के तीन बजे मेरे पास एक डायरेक्टर का फोन आया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि वो मुझे काम देंगे, लेकिन बदले में मुझे उनके साथ सोना होगा। मैं हमेशा इससे इनकार कर देती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि दस साल बाद जब मैं खुद को देखूंगी, तो मेरे अंदर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं होना चाहिए।’ कशिका ने आगे कहा, ‘मुझे कितनी बार कॉल करके कास्टिंग डायरेक्टर्स ने ऑफर्स दिए, लेकिन मैंने मना कर दिए। मुझे समझ नहीं आता था कि ये लोग सोते नहीं हैं क्या। किस तरह के लोग ये हैं जो इतनी देर रात में बिना सोचे-समझे कॉल कर देते हैं। हालांकि, मेरे मन में बस एक ही बात थी कि अगर मुझे कुछ बनना है तो मेहनत करनी होगी और आज उसके के बल पर मैं यहां तक पहुंची हूं। कशिका की मानें तो उनकी मां ने उन्हें हमेशा एक ही बात सिखाई है कि कभी हार मत मानना। तो आज जो भी ताकत उनके अंदर है, वो उन्हें अपनी मां से मिली है। आज वह एक हिम्मत वाली लड़की हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एयर इंडिया पर भड़के कॉमेडियन वीर दास:कहा- 50 हजार लेकर भी टूटी सीट में बैठाया, फ्रैक्चर के बावजूद पत्नी को सीढ़ी उतरना पड़ा
कंगना बोलीं- नेहरू को अंबेडकर से जलन थी:उनका अपमान कर कैबिनेट से निकाला, भाजपा ने बाबा साहेब को असल सम्मान दिया
पंजाब में फिल्म ‘जाट’ में चर्च का सीन विवादों में:ईसाई समुदाय ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- 2 दिन में FIR नहीं तो सिनेमा हॉल का घेराव होगा