कियारा आडवाणी ने हाल ही में प्रेग्नेंसी अनाउंस कर फैंस को गुड न्यूज दी है। हालांकि इससे फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्म डॉन 3 पर बुरा असर पड़ता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने वाली हैं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म डॉन-3 छोड़ दी है। हाल ही में आई इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कियारा के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कियारा फिलहाल टॉक्सिक और वॉर 2 की शूटिंग पूरी कर रही हैं। इसके बाद वो अपने परिवार और आने वाले बच्चे के लिए समय निकालना चाहती हैं। इसके लिए वो फिल्मों से ब्रेक लेंगी। उनके इस फैसले का डॉन 3 के मेकर्स ने भी सम्मान किया और अब इस फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है। कुछ समय पहले ही अनाउंस की है प्रेग्नेंसी कियारा आडवाणी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है। कियारा आडवाणी के पास हैं कई बड़ी फिल्में कियारा आडवाणी इस साल रिलीज होने वाली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो केजीएफ स्टार यश के साथ फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास दिनेश विजन के निर्देशन में बनने वाली हॉरर कॉमेडी शक्ति शालिनी भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा शक्ति शालिनी की शूटिंग मैटरनिटी लीव से लौटने के बाद करेंगी। खबरें ये भी रहीं कि कियारा रणबीर कपूर के साथ धूम 4 में भी कास्ट होने वाली हैं। फिर टल सकती है डॉन 3 की शूटिंग बताते चलें कि फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 की शूटिंग 2024 के आखिर तक शुरू की जाने वाली थी, हालांकि इसे टाल दिया गया था। अब किराया के फिल्म छोड़ने के बाद फिर फिल्म की शूटिंग टल सकती है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि विक्रांत मेस्सी फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखेंगे। इससे पहले दोनों एक्टर साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म लुटेरा में साथ काम कर चुके हैं। डॉन फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन डॉन के किरदार में नजर आए थे। फिल्म 12 मई 1978 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था। फिल्म में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थी। इसी फिल्म का सीक्वेल डॉन 3 है। फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर