बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन मुंबई की कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं। हाल ही में अजय ने एक कमर्शियल स्पेस किराए पर दिया है। इसे प्रोड्यूसर कबीर खान ने 7 लाख रुपए महीने पर किराए पर लिया है। इसके लिए उन्होंने 1.12 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। अजय देवगन का कमर्शियल स्पेस सिग्नेचर टावर में है, जो ओशिवारा की वीरा देसाई रोड पर स्थित है। आसान कनेक्टिविटी के चलते ये एरिया बिजनेस हब में गिना जाता है। हाल ही में आई स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क, एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके कबीर खान ने अजय देवगन का कमर्शियल स्पेस किराए पर लिया है। 3455 स्क्वायर फीट के इस ऑफिस स्पेस के साथ कबीर खान को 3 पार्किंग एरिया भी मिले हैं। उन्होंने 30 लाख रुपए के डिपॉजिट में इसे 60 महीनों (5 साल) के लिए लीज पर लिया है। वो हर महीने इसका 7 लाख रुपए किराया चुकाएंगे। इस प्रॉपर्टी की डील सितंबर में ही हुई है। बताते चलें कि ओशिवारा में स्थित सिग्नेचर टावर में अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इन्वेस्टमेंट किया है। अजय देवगन और काजोल ने इस टावर में कई प्रॉपर्टीज ले रखी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इसके अलावा अजय के पास सिंघम अगेन और दे दे प्यार दे 2 जैसी बड़ी फिल्में भी हैं। इसी साल अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज हुई है, जिसमें वो तबू के साथ नजर आए हैं। वहीं कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर
BB-18 का टाइटल जीतने के बाद करण वीर मेहरा बोले:माता-पिता के संस्कारों ने दिलाई जीत, दोस्तों की सुनता तो लड़कर बाहर आता