March 12, 2025
किसिंग कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुद का मजाक उड़ाया:कहा, वो दो साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का वीडियो है, कॉन्सर्ट में महिला को किस कर विवादों में थे

किसिंग कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुद का मजाक उड़ाया:कहा, वो दो साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का वीडियो है, कॉन्सर्ट में महिला को किस कर विवादों में थे

कुछ समय पहले उदित नारायण का फीमेल फैन को मंच से किस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सिंगर की जमकर आलोचना की गई थी। अब इस कंट्रोवर्सी पर खुद उदित नारायण ने मजाकिया अंदाज में अपना ही मजाक उड़ाया है। हाल ही में उदित नारायण गणेश आचार्य की अपकमिंग फिल्म पिंटू की पप्पी के म्यूजिक लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उदित नारायण ने मंच पर कहा, क्या टाइटल रखा है आपने। टाइटल तो बदलना चाहिए आपको। पप्पी तो ठीक है। बहुत खूबसूरत टाइटल है आपकी फिल्म का पिंटू की पप्पी, ये उदित की पप्पी तो नहीं। ये भी एक अजीब इत्तेफाक है कि अभी ही ये रिलीज होना था। किसिंग वीडियो पर दी सफाई, कहा- ये दो साल पुराना वीडियो है म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान उदित नारायण ने वायरल किसिंग वीडियो पर कहा है, वैसे 2 साल पुराना वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का जो आप देख रहे हैं। किसिंग कंट्रोवर्सी से विवादों में थे उदित नारायण कुछ दिनों पहले उदित नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में उदित नारायण अपनी एक फीमेल फैन को किस करते नजर आए थे। महिला उदित नारायण के साथ तस्वीर लेने के लिए मंच के करीब आई थी। इस समय उदित नारायण घुटनों के बल बैठे और उन्होंने तस्वीरें क्लिक करवाते हुए महिला को किस कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर की जमकर आलोचना होने लगी। विवाद चल ही रहा था कि उसी समय उदित के दूसरे कॉन्सर्ट का भी वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वो महिला को किस कर रहे थे। एक ही तरह के दो वीडियो सामने आने से सिंगर विवादों से घिर गए। जहां कई लोगों ने उनकी कड़ी निंदा की, वहीं कई सिंगर्स ऐसे भी रहे, जो उनके सपोर्ट में आगे आए। सिंगर अभिजीत ने कहा था कि सिंगर्स के साथ ऐसा होना आम बात है। वह उदित नारायण हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं बुलाया। मुझे यकीन है कि जब उदित परफॉर्मेंस देते हैं, तो उनकी पत्नी को-सिंगर के तौर पर उनके साथ होती हैं। उन्हें सक्सेस को एंजॉय करने दें। वह एक रोमांटिक सिंगर हैं। वह भी एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं एक अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो। उदित नारायण ने खुद भी इस विवाद पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ये महिला फैंस का प्यार दिखाने का तरीका होता है। उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और ऐसे ही अपना प्यार जताते हैं। उस चीज को उड़ाके क्या करना है। ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए। मेरे परिवार की इमेज ऐसी है कि लोग चाहते हैं कंट्रोवर्सी हो।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.