सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी। लेकिन शादी के छह साल बाद, 2023 में दोनों का तलाक हो गया। अब कुशा ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि 2023 में उन्हें अपने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक की खबर सबको बतानी पड़ी, क्योंकि एक मीडिया कंपनी को इसके बारे में पता चल गया था। उस कंपनी ने उन्हें दो दिन का समय दिया था’ कुशा कपिला ने मोमेंट ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट में कहा, ‘हमें यह खबर बतानी पड़ी, क्योंकि एक मीडिया कंपनी को हमारे तलाक के बारे में पता चल गया था। उस कंपनी ने हमें दो दिन का समय देते हुए कहा था कि अगर हमने इसका ऐलान नहीं किया, तो वह तीसरे दिन खुद ही खबर प्रकाशित कर देंगे।’ कुशा कपिला ने बताया कि उन्होंने अपनी तलाक की खबर को पर्सनल रखने की पूरी कोशिश की। लेकिन शायद यह खबर तब लीक हुई होगी, जब किसी ने उन्हें कोर्ट में देख लिया होगा। उन्होंने यह भी माना कि मीडिया कंपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी, क्योंकि उन्हें जो जानकारी मिली, उन्होंने उस पर काम किया। कुशा कपिला ने कहा, ‘भले ही मैं और जोरावर अलग हो गए हैं, लेकिन हमारा रिश्ता आज भी मजबूत है। इतना ही नहीं, हम दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान और रिश्ते का आदर अब भी करते हैं।’ कुशा इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें, कुशा कपिला थैंक यू फॉर कमिंग, सूखे, सेल्फी और प्लान ए प्लान बी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
गेम चेंजर प्रोड्यूसर दिल राजू के घर रेड:बेटी के घर समेत 8 ठिकानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा, इसी साल 2 फिल्मों में लगाए करोड़ो
BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले:सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे
‘तारक मेहता…’ फेम गुरुचरण को मिली ₹13 लाख की डील:एक्टर की दोस्त बोलीं- वो बहुत ज्यादा परेशानी में थे, किसी ने पूछा तक नहीं