फिल्म केसरी वीर से एक्टर सूरज पंचोली चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इसी फिल्म से आकांक्षा शर्मा भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी। फिल्म में सोमनाथ मंदिर की कहानी दिखाई जाएगी। सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में सूरज और आकांक्षा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला, यह हमारे लिए गर्व की बात है। सवाल- चार साल बाद आप फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। इस पल को लेकर आप कैसा महसूस कर रहे हैं और आपके जज्बात क्या है? जवाब/सूरज- मैं वाकई बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। काफी लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी हो रही है। फिल्म तो सही है, लेकिन जो चीज मैंने सबसे ज्यादा मिस की, वो है प्रमोशन का दौर। लोगों से मिलना, बातें करना, वो माहौल। ये सब सच में बहुत याद आता था। एक बार फिर से उसी जगह लौटकर बेहद खुशी हो रही है। आपको इस फिल्म का ऑफर कैसे मिला था और उस वक्त आपके क्या एहसास थे? जवाब/सूरज- फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान सर हमारे घर आए थे। उनके आने से कुछ दिन पहले ही मैं सोमनाथ गया था, इसलिए मुझे सोमनाथ के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी थी। जब मुझे बताया गया कि मुझे एक योद्धा का किरदार निभाना है, तो मैं बेहद खुश हुआ। यह मेरा सपना था कि मैं अपने जीवन में कभी एक योद्धा का रोल निभाऊं। इसलिए इस मौके को पाकर मैं काफी खुश हूं। फिल्म में आपने एक योद्धा का किरदार निभाया है। आपकी निजी जिंदगी भी किसी योद्धा से कम नहीं रही है। ऐसे में आपका यह कमबैक कितना चुनौतीपूर्ण या खास रहा? जवाब/सूरज- सच कहूं तो मुझे पहले भी फिल्में ऑफर हो रही थीं, लेकिन मैं सिर्फ एक सही फिल्म और सही समय का इंतजार कर रहा था। फिर वो मौका आया भी। बिल्कुल सही वक्त पर। मेरा मानना है कि हर अच्छी चीज अपने तय समय पर ही होती है। इसलिए यह कमबैक मेरे लिए बहुत खास रहा और इसके लिए मैं दिल से भगवान का धन्यवाद करता हूं। फिल्म केसरी वीर से आप बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। आपका अनुभव कैसा रहा? जवाब/आकांक्षा- यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मेरा अनुभव बेहद अच्छा रहा। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मुझे अपनी पहली ही फिल्म में ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जो सिर्फ लुक या डांस पर नहीं, बल्कि एक गहराई वाले रोल पर आधारित है। ऐसे में मैंने पूरी कोशिश की है कि अपने किरदार को ईमानदारी से निभा सकूं। फिल्म में आपका किरदार ‘रजल’ और आपकी असल जिंदगी का स्वभाव कितना मेल खाता है? मैं रियल लाइफ में काफी शर्मीली हूं। अगर समानताओं की बात करें, तो मेरे और किरदार रजल के बीच काफी समानता है, क्योंकि हर इंसान के अंदर एक वॉरियर छिपा होता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कई चुनौतियों से लड़ता है। मैंने भी अपनी जिंदगी में कई लड़ाइयां लड़ी हैं और उन्हीं एक्सपीरियंस से मुझे इस किरदार को निभाने की प्रेरणा मिली। जब आप फिल्मों से दूर थे, उस दौरान आप क्या कर रहे थे? मैं बस खाना खाता था और सोता था। इसके अलावा, मैं खुद पर ध्यान दे रहा था और खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा था। सबसे बड़ी बात, मैं फिल्मों में वापसी का इंतजार कर रहा था। आजकल बॉलीवुड में इतिहास और संस्कृति पर कई फिल्में बन रही हैं। जो हिट भी हो रही हैं। हाल ही में आई ‘छावा’। आपकी फिल्म भी इतिहास पर आधारित है। क्या आपको लगता है इससे आपकी फिल्म को फायदा मिलेगा? जवाब/सूरज- स्कूलों में हमारे वीर योद्धाओं के बारे में ज्यादा पढ़ाया नहीं जाता और न ही उन पर बहुत सी किताबें उपलब्ध हैं। ऐसे में यह फिल्म हमारी तरफ से केसरी वीरों को एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है। उन वीरों को जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया और लोगों की रक्षा के लिए खड़े रहे। जवाब/आकांक्षा- यह सच में हमारी एक छोटी सी कोशिश है, एक योद्धा को सम्मान देने की। हम सभी ने इस फिल्म को पूरे दिल, मेहनत और प्यार के साथ बनाया है। हमें नहीं पता कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और सच कहूं तो हमने इस बारे में ज्यादा सोचा भी नहीं। लेकिन हां, फिल्म से जुड़े हर शख्स ने इसमें पूरी मेहनत के साथ काम किया है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? जवाब/सूरज- जो कुछ भी पहलगाम में हुआ, वह बेहद दुखद और पीड़ादायक है। लेकिन हमें इस बात का भरोसा है कि हमारी सरकार और हमारे सैनिक वहां पूरी मजबूती से मौजूद हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वे ही हमारे असली केसरी वीर हैं। जवाब/आकांक्षा- इस तरह की घटनाएं निश्चित रूप से दिल को दुखाने वाली होती हैं, लेकिन भारत ने कभी भी ऐसे हमलों के सामने चुप्पी नहीं ओढ़ी है। हमने जवाब दिया है और आगे भी देंगे। सुनील शेट्टी के साथ काम करके कैसा लगा? क्या आपने उनसे कुछ सीखा? जवाब/सूरज- मुझे सुनील सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा भी। सुनील सर की बेटी, आथिया, मेरी पहली को-स्टार थीं। कहते हैं ना, जिसके साथ आप पहली बार काम करते हैं, वह हमेशा खास होता है, आथिया भी मेरे लिए वैसी ही हैं। उसी दौरान मेरी मुलाकात सुनील सर से हुई थी, और तब से लेकर आज तक उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। जवाब/आकांक्षा- सुनील सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही खास अनुभव था। ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने पापा के साथ काम कर रही हूं। वह हमेशा अपने आसपास के लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं, खासकर मेरा। हमारी फिल्म में एक सीन था जो रियल लाइफ पर आधारित था और उस वक्त मैं काफी इमोशनल हो गई थी। ऐसे में उन्होंने मुझे गाइड किया कि उस सीन को कैसे निभाना है। क्या आप अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताना चाहेंगे? जवाब/आकांक्षा- मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला। मैंने टाइगर के साथ एक गाना किया है और बदशाह के साथ भी काम किया है। अब मैं सूरज के साथ फिल्मों में डेब्यू कर रही हूं। आने वाले दिनों में मेरी फिल्म तेरा यार हूं रिलीज होगी, जिसमें अमन इंद्र कुमार भी नजर आएंगे। जवाब/सूरज- अभी मेरा पूरा फोकस फिल्म केसरी वीर पर है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिलहाल मैं सिर्फ इसी प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहा हूं। आने वाले वक्त में देखते हैं कि क्या नया आता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हरियाणवी सिंगर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन:7.61 लाख फॉलोअर्स थे; बोले- मेरठ-ग्वालियर के कॉन्सर्ट भी बैन कराए, मेरे साथ गलत हो रहा
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आउट:टिंगू बास्केटबॉल कोच और 10 सितारों का दिखा कमाल, दस नए एक्टर्स कर रहे अपना डेब्यू
कांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का निधन:मेहंदी फंक्शन में दोस्त से बात करते हुए अचानक आया हार्ट अटैक, 2 दिन पहले शूटिंग खत्म की थी