कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में महिमा चौधरी के साथ कुछ फोटोज शेयर किए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि इस पूरे मुश्किल भरे दौर में महिमा उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें सही सलाह देती आई हैं। हिना ने बताया कि महिमा ने न सिर्फ उनका सपोर्ट किया बल्कि उनकी पहली कीमोथैरेपी के दौरान उनके साथ मौजूद भी रहीं। कैंसर हुआ तो हिना ने सबसे पहले महिमा को बताया
अब एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया कि उन्होंने हिना को अमेरिका में नहीं बल्कि देश में ही इलाज करवाने की सलाह दी थी। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में महिमा ने कहा, ‘मैं हिना से एक पार्टी में मिली थी। यह बहुत ही कैजुअल मीटिंग थी जैसे दो एक्टर्स की होती है पर मैं वो पहली इंसान थी जिसे उसने कैंसर का पता चलने के बाद कॉल किया था।’ मैंने कहा- ट्रीटमेंट के दौरान बहुत डर लगेगा
महिमा ने आगे बताया, ‘उसने मुझे कॉल करके कहा कि मैंने बुकिंग कर ली है और मैं इलाज के लिए अमेरिका जा रही हूं। मैंने उससे कहा कि जब मुझे कैंसर का पता चला था तब मैंने भी ऐसा ही सोचा था.. पर सच तो यह है कि तुम्हे खुद पर निर्भर रहना पड़ेगा। यह बहुत ही मुश्किल ट्रीटमेंट और इसके दौरान तुम्हे बहुत डर भी लगेगा।’ महिमा बोलीं- अमेरिका में भी इंडियन डॉक्टर ही ट्रीट करेगा
इसके बाद महिमा ने हिना को सलाह दी कि वे मुंबई में ही अपना ट्रीटमेंट करवाए, क्योंकि दवाई एक ही है.. चाहे वो यहां खाएं या वहां खाएं..। महिमा ने हिना से यह भी कहा कि जो डॉक्टर उन्हें अमेरिका में ट्रीट करेगा, वो इंडियन ही होगा। वर्कफ्रंट पर महिमा की अपकमिंग फिल्म कंगना रनोट स्टारर ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वे पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की करीबी दोस्त पुपुल जयकर के रोल में नजर आएंगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले:सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे
‘तारक मेहता…’ फेम गुरुचरण को मिली ₹13 लाख की डील:एक्टर की दोस्त बोलीं- वो बहुत ज्यादा परेशानी में थे, किसी ने पूछा तक नहीं
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी