इंडो-कनाडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के इंडिया टूर की शुरुआत मुंबई से हो चुकी है। सिंगर ने शनिवार को मुंबई के R-2 ग्राउंड में परफॉर्म किया। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी मंच पर पहुंचकर उनका साथ दिया। ये कॉन्सर्ट लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, हालांकि सामने आए एक वीडियो में सिंगर एपी ढिल्लों मंच से गिरने से बाल-बाल बचते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एपी ढिल्लों जल्दबाजी में दौड़ते हुए मंच पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि आखिरी सीढ़ी चढ़ते हुए बैलेंस बिगड़ने पर वो लड़खड़ा जाते हैं। सिंगर ने हाथ का सहारा लेते हुए खुद को संभाला और फिर हंसते हुए मंच तक पहुंचे। मलाइका अरोड़ा हैं एपी ढिल्लों की चाइल्डहुड क्रश कॉन्सर्ट के बीच एपी ढिल्लों ने मलाइका अरोड़ा को मंच पर बुलाया था। मलाइका ने उनके गानों पर थिरकते हुए जमकर मस्ती की। इस दौरान एपी ढिल्लों ने उन्हें गले लगाते हुए उन्हें देखकर गाना गाया। साथ ही उन्होंने अनाउंस किया कि मलाइका अरोड़ा उनकी चाइल्ड हुड क्रश हैं। आगे सिंगर ने मलाइका के लिए विद यू गाना डेडिकेट किया था। मलाइका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में इसकी झलक दिखाते हुए सिंगर को शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ये बहुत प्यारा सरप्राइज था, थैंक्यू एपी ढिल्लों। मलाइका अरोड़ा इस कॉन्सर्ट में ब्लैक लेदर मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। वहीं 360 डिग्री मंच पर एपी ढिल्लों ने अपने ट्रेंडिंग गानों पर परफॉर्मेंस दी। भारत के इन शहरों में भी परफॉर्म करेंगे एपी ढिल्लों 7 दिसंबर को हुए मुंबई कॉन्सर्ट के बाद एपी ढिल्लों 14 दिसंबर को दिल्ली में, 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। सिंतबर में उन्होंने इस इंडिया टूर की अनाउंसमेंट की थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई