January 25, 2025
कोल्डप्ले: होटलें बुक,टीनशेड वाले कमरे बुक कर रहे लोग:अहमदाबाद के आसपास 150 किमी क्षेत्र तक की होटलें हाउसफुल, किराया दो से तीन गुना बढ़ा

कोल्डप्ले: होटलें बुक,टीनशेड वाले कमरे बुक कर रहे लोग:अहमदाबाद के आसपास 150 किमी क्षेत्र तक की होटलें हाउसफुल, किराया दो से तीन गुना बढ़ा

वर्ल्ड फेमस ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 25 और 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसके चलते गुजरात के विभिन्न शहरों और जिलों समेत देशभर से संगीत प्रेमी आने वाले हैं। कॉन्सर्ट में जाने वालों ने टिकट-पार्किंग के साथ-साथ होटल के कमरे भी बुक कर लिए हैं। ऐसे में शहर के होटलों के करीब 15 हजार कमरे लगभग फुल हो चुके हैं। इसके चलते लोग अब स्टेडियम के आसपास टीनशेड वाले घरों में भी कमरे बुक कर रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस कॉन्सर्ट में प्रति शो 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसलिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास के होटलों में कमरे उपलब्ध नहीं हैं। कोल्डप्ले के कारण कुछ बड़े होटलों का किराया सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना से तीन गुना तक हो गया है। वर्तमान में कुछ होटलों के कमरों का किराया तो 40 से 50 हजार तक पहुंच गया है। शादियों के चलते भी होटलें बुक हैं
गुजरात होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने दिव्य भास्कर को बताया कि होटल और पर्यटन का कारोबार जोर पकड़ रहा है। क्योंकि इस समय शादियों का सीजन भी है। इसके चलते कुछ होटलें तो पहले से ही बुक हैं। वहीं, अहमदाबाद में कोल्डप्ले होने जा रहा है, जिसके कारण लगभग सभी होटल भर गए हैं। वडोदरा के होटलों में भी हो रही है बुकिंग
नरेंद्र सोमानी ने आगे बताया कि कुछ ट्रैवल एजेंटों ने वडोदरा के लिए भी पैकेज बनाए हैं। जो लोग कोल्डप्ले देखने गुजरात आ रहे हैं। वे वडोदरा में भी होटल बुक कर रहे हैं। क्योंकि, अहमदाबाद से वडोदरा की दूरी 110 किमी है। यहां से भी डेढ़-दो घंटे में ही अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा ट्रैवल एजेंसिया वडोदार के आसपास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, रिवरफ्रंट, अटल ब्रिज, अडालजनी वाव जैसे पर्यटन स्थलों की सैर भी करवा रही हैं। स्टेडियम गेट-नंबर 1 के सामने किराए के कमरे मिलने लगे हैं
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने 400 से 500 छोटे-बड़े मकान हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप-2023 फाइनल के दौरान भी आसपास के निवासियों ने कमरे किराए पर दिए थे। इन मकानों से दर्शकों को स्टेडियम के करीब रहने की सुविधा मिलती है और आसपास के लोग छोटे व्यवसाय के जरिए कमाई भी कर लेते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार यानी गेट नंबर-1 के ठीक सामने के मकानों का किराया 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक है और कभी-कभी थोड़ी दूर पर घर हो तो इससे भी कम कीमत पर भी कमरे मिल रहे हैं। इन घरों में 3 सितारा या 5 सितारा होटल जैसी सुविधाएं नहीं हैं। लेकिन आवास से लेकर भोजन तक की व्यवस्था मकान मालिक करते हैं। अगर कोई घर का बना खाना चाहता है तो घर के मालिक उसकी भी व्यवस्था करते हैं। अगर दो या तीन मंजिल का घर है तो एक मंजिल किराए पर दी जा रही
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने रहने वाली और अपने परिवार के साथ पैन पार्लर चलाने वाली मुन्नीबहन दुबे ने दिव्य भास्कर को बताया कि इस इलाके में कई लोगों के मकानों में ज्यादा कमरे हैं। जब भी स्टेडियम में कोई बड़ा आयोजन होता है तो हम कमरे किराए पर देते हैं। जिनके घर दो-तीन मंजिला हैं तो वे पूरी एक मंजिल किराए पर दे देते हैं। मकानों में सभी बुनियादी सुविधाएं हैं। Airbnb ऐप पर आप कमरा बुक कर सकते हैं
जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की पहली पसंद होटल होते हैं. इसके अलावा, कुछ लोग घर जैसा महसूस करना चाहते हैं। इसलिए वे पिछले कुछ वर्षों से भारत में होम स्टे बुकिंग के लिए Airbnb ऐप पर कमरे बुक कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए अगर आपके पास अतिरिक्त कमरा, फ्लैट या घर है तो आप ऐप पर रजिस्टर करके उसे किराए पर ले सकते हैं और किराएदार ऐप के जरिए ही होस्ट से संपर्क कर घर या कमरा बुक कर सकते हैं। स्टेडियम के पास बुक किए गए Airbnb कमरे
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से 3-4 किमी के भीतर कई Airbnb ऐप पंजीकृत घर या कमरे उपलब्ध हैं। जिसका किराया 2500 से 30 हजार रुपये तक है. हालांकि कुछ घरों में भोजन की सुविधा नहीं होती है, लेकिन उनमें बिस्तर, एसी और सीसीटीवी कैमरे सहित विभिन्न सुविधाएं होती हैं। Airbnb ऐप पर 25 और 26 जनवरी के दौरान दो लोगों के रहने के लिए इस तरह के घरों की कीमत 40 हजार तक हो सकती है। उसके लिए भी एडवांस बुकिंग जरूरी है. Airbnb पर कमरे पहले से ही बुक हैं। खासकर दूसरे राज्यों के दर्शक तेजी से ऐसी जगहों का चयन कर रहे हैं, जहां घर से पैदल चलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक पहुंचा जा सके। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस
कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते
कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.