2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर प्रवीण डबास शनिवार सुबह एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए। एक्टर को मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां ICU में उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स ने एक्टर के सभी टेस्ट कर लिए हैं और उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। अस्पताल में प्रवीण के साथ उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी भी मौजूद हैं। प्रीति भी एक्ट्रेस हैं और ‘मोहब्बतें’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। प्रो पंजा लीग ने जारी किया स्टेटमेंट
प्रवीण के एक्सीडेंट की जानकारी प्रो पंजा लीग ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी। एक्टर इस प्रोफेशनल आर्म रेस्लिंग लीग के को-फाउंडर भी हैं। प्रो पंजा लीग ने लिखा, ‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रवीण डबास, प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर इस वक्त बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। शनिवार सुबह हुए कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें यहां भर्ती करवाया गया है। फिलहाल वो डॉक्टर्स की देख रेख में हैं। यह उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त हैं और हम उनके साथ खड़े हुए हैं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर