गदर-2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा शुक्रवार को जयपुर में थे। उन्होंने कहा कि गदर-2 एक ऑरिजनल हिट थी। इसे आम दर्शकों ने हिट करवाया था। न ही बल्क में टिकट खरीदे गए और न ही कॉरपोरेट बुकिंग हुई। सनी देओल बहुत कुछ डिजर्व करते हैं। गदर-2 के बाद उन्हें वह मिल भी रहा है। इसको लेकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने अपने बेटे उत्कर्ष के लिए कहा- वह एक प्रोफेशनल एक्टर हैं। उसने लॉकडाउन में मुझे सत्यजीत रे का सिनेमा दिखाया। वह बहुत हार्ड वर्किंग एक्टर है। दैनिक भास्कर से अनिल शर्मा की खास बातचीत… सवाल: वनवास फिल्म के बारे में बताएं किस तरह की फिल्म है और किस तरह का एक्सपीरियंस देने वाली है? अनिल शर्मा: वनवास एक पारिवारिक फिल्म है। गदर-2 के बाद मुझे सभी ने कहा कि आपको एक बड़ी एक्शन फिल्म बननी चाहिए, वनवास क्यों बना रहे हैं? यहां तक की नाना पाटेकर साहब ने भी यही कहा था। तब मैंने कहा था कि आज परिवार बहुत न्यूक्लियर हो गए हैं। हर बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर में वनवासी है। वह अकेला बैठा रहता है। आप भी घर में जब एंट्री लेते हैं तो बाबूजी से हाल-चाल पूछ कर दो ही मिनट में बाहर चले जाते हैं। इसलिए यह एहसास करना की परिवार हमारी जिंदगी का एक अंग है। सवाल: रामजी का वनवास तो 14 साल का था, यह वनवास कितने समय का और क्या खास इसमें नजर आएगा? अनिल शर्मा: देखिए वह त्रेता युग का वनवास था। उसमें पुत्र अपने पिता की वचन के लिए वनवास चला जाता है। आजकल तो पुत्र पिता को वनवास दे रहे हैं। यह कलयुग है, इसमें युगों का फर्क है। परिवार नहीं तो कुछ भी नहीं है। इसलिए मैंने यह पारिवारिक फिल्म बनाई। जब फिल्म खत्म होगी तो आप सीट पर बैठे रह जाएंगे।जब बाहर निकलेंगे तो सबसे पहले अपने पिता को फोन करेंगे। सवाल: इस फिल्म में लीड आपके बेटे उत्कर्ष शर्मा हैं, एक बाप-बेटे की जोड़ी जो सेट पर आकर एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी में बदल जाती है, उसे कैसे देखते हैं? अनिल शर्मा: एक्टर के तौर पर उत्कर्ष सामने होता है तो हम बतौर डायरेक्टर काम करते हैं। ऐसे में जो डायरेक्टर एक्टर का रिश्ता होता है। वह बहुत प्रोफेशनल होता है। उत्कर्ष एक प्रोफेशनल एक्टर है। जो अमेरिका से पढ़कर और ट्रेनिंग लेकर आए हैं। मैं भी एक हाइली प्रोफेशनल डायरेक्टर हूं। घर पर तो जैसे पिता-पुत्र में प्यार का रिश्ता होता है वैसे ही हमारा रिश्ता है। लॉकडाउन उसने मुझे सत्यजित रे का सिनेमा दिखाया। जब मैं करियर के शुरुआती दिन में था, तब मैंने यह सिनेमा देखा था। उस समय बंगाली तो आती नहीं थी। उसने मुझे अब सारा सिनेमा दिखाया। सवाल: आपने नाना पाटेकर को किस तरह मनाया, वह अब बॉलीवुड से थोड़ी दूर रहते हैं? अनिल शर्मा: नाना सर थोड़े से वनवासी टाइप व्यक्ति हैं। जब तक उनको स्क्रिप्ट सही नहीं मिलती। वह काम नहीं करते हैं। जब मैं नाना सर के पास यह सब्जेक्ट लेकर गया तो उन्होंने कुछ देर में हां कर दिया था।। उन्होंने बहुत मेहनत की। नाना सर का इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन है। लोगों ने नाना पाटेकर को मीम्स में ज्यादा देखा है। थोड़े बहुत उनके डायलॉग में देखा है। नाना पाटेकर की परफॉर्मेंस का लेवल लोगों ने आज तक देखा नहीं देखा है। आज की ऑडियंस देखेगी कि नाना पाटेकर इतने बड़े एक्टर क्यो है? सवाल: गदर 2 की रिलीज के बाद कहा जा रहा था कि अनिल शर्मा, सन्नी देओल की आंखों में भी आंसू थे। उसके बारे में आप बताएं ? अनिल शर्मा: हां यह सही है। जब एग्जाम में ईश्वर आपको टॉप कर देता है तो आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह खुशी के आंसू होते हैं। यह बिल्कुल सही बात है कि रिलीज वाले 11 अगस्त के दिन जब पहली बार सुबह 7:30 वह रिव्यू देख रहे थे तो सनी सर को मैंने कॉल किया। मेरे साथ मेरी वाइफ भी थी। उस कॉल के दौरान हमारे तीनों के आंखों में आंसू थे। सनी सर ने मुझे कहा- यह कमाल हो गया है। सवाल: आपने गदर की सक्सेस के बाद कहा सन्नी से कहा था- कि आप एक फिल्म के 50 करोड़ रुपए लेने वाले एक्टर हैं, आज वह सिद्ध भी किया है? अनिल शर्मा: सनी सर बहुत डिजर्व करते हैं। बिजनेस कम्युनिटी है, कुछ स्टूडियो देखते हैं कि आपकी पिछली फिल्मों ने कितना बिजनेस किया। उस हिसाब से आपको पेमेंट मिलता है। स्टूडियो भी अपनी जगह राइट है। अगर आप 2 रुपए ही कमा रहे हैं। आपको उतना ही मिलेगा और आप 100 रुपए कमा रहे हैं तो आपको इतना मिलेगा। यह सही है कि गदर 2 के बाद सनी सर जो डिजर्व करते हैं, वह उनको हासिल हुआ है। मैं उनको लेकर बहुत खुश हूं। सवाल: गदर और गदर-2 फिल्मों के अनुभव कैसे रहे? अनिल शर्मा: दोनों फिल्मों का एक जैसा माहौल मैने देखा है। गदर 2 एक ओरिजिनल हिट रही है। इसे हिट करवाने के लिए न ही हमने बल्क में टिकट खरीदी, न कॉर्पोरेट बुकिंग हुई। आम दर्शक फिल्म को देखने पहुंचे थे। हमारी टिकट रेट भी 200 से 250 रुपए रखी गई थी। अगर हमने 500 से 600 रुपए टिकट किया होता। हमारी फिल्म 700 करोड़ नहीं कमाती। हमारी फिल्म हजार करोड़ से ऊपर कमाती। सवाल: हर कोई अब गदर 3 की बात कर रहा है, तो कहां से शुरुआत होने वाली है और कब यह दर्शकों के बीच आएगी? अनिल शर्मा: अभी तो हम वनवास फिल्म की बात कर रहे हैं। इसके बाद हम गदर 3 की तैयारी में जुड़ जाएंगे। उसकी कहानी पर काम चल रहा है। तारा और जीते की कहानी को हम आगे जरूर बढ़ाएंगे। बॉलीवुड से जुडृी ये खबर भी पढ़िए… एक्टर विक्रांत मैसी बोले- मुझे धमकियां मिल रहीं:फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ करने पर पत्नी ने कहा था तुम पागल हो, परिवार-दोस्त बोले गालियां पड़ेंगी एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभवों से लेकर अपने फिल्मी करियर पर बात की। उन्होंने कहा- जब यह फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी, घरवालों और दोस्तों ने इसे करने से मना कर दिया था। पूरी खबर पढृिए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग