April 14, 2025

गर्लफ्रेंड गौरी के साथ आमिर खान की पहली पब्लिक अपीयरेंस:एक-दूजे का हाथ थामे फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, फ्लोरल साड़ी में आमिर को निहारती दिखीं गौरी

आमिर खान ने हाल ही में नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है। दोनों मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल में साथ पहुंचे थे। इस दौरान आमिर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए। आमिर खान ब्लैक अजकन और ब्लैक-गोल्डन शॉल ओढ़े फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं। जबकि उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट फ्लोरल साड़ी में इवेंट में पहुंची थीं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान रेड कार्पेट पर साथ पहुंचे लोगों के साथ पोज करने से पहले गर्लफ्रेंड की तरफ हाथ बढ़ाते हैं। गौरी आमिर का हाथ थामती हैं और दोनों साथ पैपराजी को पोज करते हैं। पैपराजी को पोज करते हुए आमिर खान पूरे समय गौरी का हाथ थामे रहे। वहीं दूसरी तरफ गौरी लगातार आमिर को निहार रही थीं। बताते चलें कि चाइना के मकाऊ में हाल ही में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ है, जहां आमिर खान को मास्टर ह्यूमर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। देखिए फिल्म फेस्टिवल से आमिर-गौरी की तस्वीरें- बर्थडे में की रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 14 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को गौरी से मिलवाते हुए उनसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। हालांकि इस समय आमिर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि गौरी की तस्वीर न क्लिक की जाए। आमिर ने ये भी बताया है कि 12 मार्च को उन्होंने अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई है। कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट? बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.