बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के घर पहुंचे थे। दोनों को घर से साथ निकलते हुए स्पॉट किया गया है। इस दौरान गौरी स्प्रैट का चेहरा साफ नजर नहीं आया, क्योंकि एक्टर की टीम लगातार उन्हें कवर की हुई थी। सामने आए वीडियो में आमिर खान किरण राव के घर से निकलकर अपनी कार की तरफ आते हैं। वो काफी देर तक कार का दरवाजा खोलकर वहीं खड़े रहते हैं। कुछ देर बाद वो कार की पीछे वाली सीट पर बैठते हैं इतने में जुनैद आगे की सीट पर आ जाते हैं। झट से गौरी भी कार में पीछे बैठ जाती हैं। जिस समय गौरी कार में आईं उस समय आमिर की टीम ने उन्हें पूरी तरह कवर कर रखा था। घर में एंटर होते हुए भी गौरी का चेहरा नजर नहीं आ सका। मकाई फिल्म फेस्टिवल में दी थी साथ में पहली पब्लिक अपीयरेंस आमिर खान ने हाल ही में नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल पहुंचे थे। इस दौरान आमिर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए। इवेंट से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान रेड कार्पेट पर साथ पहुंचे लोगों के साथ पोज करने से पहले गर्लफ्रेंड की तरफ हाथ बढ़ाते हैं। गौरी आमिर का हाथ थामती हैं और दोनों साथ पैपराजी को पोज करते हैं। पैपराजी को पोज करते हुए आमिर खान पूरे समय गौरी का हाथ थामे रहे। वहीं दूसरी तरफ गौरी लगातार आमिर को निहार रही थीं। देखिए फिल्म फेस्टिवल से आमिर-गौरी की तस्वीरें- बर्थडे में की रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 14 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को गौरी से मिलवाते हुए उनसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। हालांकि इस समय आमिर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि गौरी की तस्वीर न क्लिक की जाए। आमिर ने ये भी बताया है कि 12 मार्च को उन्होंने अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई है। कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट? बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जीवन पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री:मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस से किया कन्टैक; क्या खुलकर सामने आएगी दोनों के रिश्ते की सच्चाई?
रवीना टंडन, फराह और भारती को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत:’हालेलुयाह’ विवाद में पुलिस नोटिस पर 14 जुलाई तक रोक लगाई
BB-18 विनर करण वीर ने कविता विवाद पर तोड़ी चुप्पी:ट्रोलिंग के बाद उसका असली मतलब समझाया, बोले- नफरत की जंजीर तोड़कर बनाएं बेहतर दुनिया