January 21, 2025
गेम चेंजर प्रोड्यूसर दिल राजू के घर रेड:बेटी के घर समेत 8 ठिकानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा, इसी साल 2 फिल्मों में लगाए करोड़ो

गेम चेंजर प्रोड्यूसर दिल राजू के घर रेड:बेटी के घर समेत 8 ठिकानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा, इसी साल 2 फिल्मों में लगाए करोड़ो

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू के हैदराबाद स्थित घर में हाल ही में इनकम टैक्स ने छापा मारा है। प्रोड्यूसर के साथ-साथ उनकी बेटी और 8 रिश्तेदारों के घर में भी रेड मारी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी को अंजाम दिया। दिल राजू के हैदराबाद स्थित घर में मंगलवार सुबह कार्यवाही हुई। उनके अन्य ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। जांच के दायरे में दिल राजू की बेटी हंसिता रेड्डी और उनके बिजनेस पार्टनर और निर्माता सिरीश, 8 रिश्तेदार भी हैं। इसके साथ-साथ पुष्पा 2ः द रूल की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस प्रोडक्शन हाउस के निर्माता नवीन यरनेनी, यालामनचिली रविशंकर और सीईओ चेरी भी जांच के दायरे में हैं। फिलहाल छापेमारी का कारण सामने नहीं आ सका है। मीडिया रिपोर्ट्स में डिपार्टमेंट के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के लिए 55 टीम गठित की गई हैं, जो 8 ठिकानों पर छापा मार रही हैं। दिल राजू ने हाल ही में राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर प्रोड्यूस की है, जिसका बजट 450 करोड़ रुपए है। इसके अलावा वो संक्रितिकी वास्तुन्नम के भी प्रोड्यूसर हैं, जो 14 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म पहले ही 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। अपकमिंग फिल्म थुम्मुडू के प्रोड्यूसर भी दिल राजू हैं। गेम चेंजर की स्क्रीनिंग में मारे गए दो युवकों को दान किए 10 लाख 4 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में फिल्म गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था, जिसमें राम चरण, पवन कल्यान शामिल हुए थे। इस इवेंट से लौटते हुए राम चरण के दो फैंस का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद फिल्म गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू और राम चरण ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। बताते चलें कि दिल राजू आर्या, मिस्टर परफेक्ट, येवडू, मिडिल क्लास अब्बाई, महर्षि, वकील साहब, वारिसु, द फैमिली स्टार जैसी सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। हिंदी सिनेमा की बात करें तो दिल राजू ने शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी भी प्रोड्यूस की है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म HIT भी प्रोड्यूस की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.