पिछले कुछ दिनों से गोविंदा और सुनीता तलाक की खबरों से सुर्खियों में हैं। कपल के वकील का भी बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि तलाक की अर्जी 6 महीने पहले दी गई थी। इसी बीच अब गोविंदा और सुनीता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल बच्चों की मौजूदगी में किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चों को थोड़ा अनकम्फर्टेबल होते देखा जा सकता है। सामने आया वायरल वीडियो गोविंदा के बर्थडे का है। उन्होंने बर्थडे पर अपने बच्चों और पत्नी की मौजूदगी में केक कट किया था। सुनीता वीडियो में गोविंदा के लिए खुशी में तालियां बजा रही हैं। केक कटिंग के बाद गोविंदा और सुनीता एक-दूसरे को केक खिलाते दिखे हैं। इसके ठीक बाद सुनीता गोविंदा को किस कर लेती हैं। ये देखकर उनके बच्चे थोड़ा ऑकवर्ड होते दिखे हैं। वो पेरेंट्स को किस करते देख कुछ सेकंड के लिए शॉक होकर तालियां बजाना बंद कर देते हैं, हालांकि कुछ सेकंड बाद ही वो नॉर्मल भी हो जाते हैं। तलाक की खबरों पर सुनीता ने दी थी सफाई कुछ समय पहले ही सुनीता ने तलाक की खबरों और गोविंदा से अलग रहने पर पर सफाई दी है। उन्होंने पैपराजी से कहा, कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ, जो मुझे और गोविंदा को अलग कर दे। जब उन्हें पॉलिटिक्स जॉइन करना था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी। पार्टी के सब कार्यकर्ता घर आते थे। अब घर में जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो अच्छा नहीं लगता। इसलिए हमने घर के सामने ऑफिस ले लिया था। बाकी मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग नहीं कर सकता, ऐसा कोई माई का लाल है जो हमें अलग कर दे, तो सामने आ जाए।’ कैसे शुरू हुईं तलाक की खबरें सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। तलाक की खबरों पर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि ये खबरें महज अफवाह हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रिलायंस ने “ऑपरेशन सिंदूर” ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया:इस पर फिल्म बन सकती है, पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक का नाम है ‘ऑपरेशन सिंदूर’
सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की फिल्म:भारत-पाक तनाव के चलते ‘भूल चूक माफ’ अब OTT पर, ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट भी बदली
सामंथा ने निर्देशक राज निदिमोरु संग किया रिश्ता कन्फर्म!:सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें, कैप्शन दिया- नई शुरुआत