पिछले कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। हालांकि, अब सुनीता ने तलाक की अफवाहों को पूरी तरह नकार दिया है। साथ ही तलाक की झूठी खबर फैलाने वालों की भी जमकर फटकार लगाई है। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू और बेटी टीना के इंडस्ट्री में आने को लेकर भी बात की। सुनीता आहूजा ने ट्रोलर्स की फटकार लगाई सुनीता आहूजा ने हाल ही में एबीपी न्यूज से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई ट्रोलिंग और तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि लोग भले ही निगेटिव बातें करते हों लेकिन उन्होंने सभी चीजों को पॉजिटिव तरीके से लेना शुरू कर दिया है। तलाक की अफवाह फैलाने वाले लोगों का जिक्र करते हुए सुनीता ने कहा, ‘पॉजिटिव है या नेगेटिव है। कुछ पॉजिटिव होता है तो वो मुझे पता होता है। लेकिन निगेटिव होता है तो मैं सोचती हूं, लोग कुत्ते हैं भौंकेंगे ही। जब तक मैं या गोविंदा हमारे रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहते तब तक किसी को भी कुछ नहीं मानना चाहिए।’ बेटे और बेटी को बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी बात की सुनीता ने आगे अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा बेटे से कहा है कि उसे अपनी अलग पहचान बनाने ही। सुनीता ने कहा, ‘मैंने बेटे से बोला कि तुम खुद यशवर्धन बनके दिखाओ। गोविंदा बनके मत दिखाओ। गोविंदा अपनी जगह हैं उनके जैसा कोई नहीं हो सकता।’बता दें, यश ने ढिशूम, बागी और किक 2 जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। सुनीता ने यह भी बताया कि उनकी बेटी टीना दूसरे कामों में बिजी हैं और इंडस्ट्री में अपना रास्ता खुद बना रही हैं। कैसे शुरू हुईं थी तलाक की खबरें सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 38 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अकेलेपन में गुजरे मधुबाला के आखिरी दिन:एक्ट्रेस की बहन का खुलासा, बोलीं- किशोर कुमार ने मायके में छोड़ दिया, मिलने भी कम आते थे
दिव्यांका से तलाक की खबरों पर विवेक का रिएक्शन:बोले- हम ऐसी बेतुकी बातों को नजरअंदाज करते हैं; 2016 में हुई थी शादी
उर्वशी के नाम ब्यूटी पेजेंट जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड:दावा- शाहरुख के बाद बेस्ट फिल्म प्रमोटर, उत्तराखंड में मंदिर, अंडमान में रखा गया फूल का नाम