January 20, 2025
गोविंदा @61, 21 साल में 75 फिल्में साइन कीं:काम इतना कि बीमार हुए; सेट पर लेट आए तो अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़

गोविंदा @61, 21 साल में 75 फिल्में साइन कीं:काम इतना कि बीमार हुए; सेट पर लेट आए तो अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़

90 के दशक में गोविंदा की फैन फॉलोइंग जितनी बड़ी थी। उतनी शाहरुख खान और सलमान खान की भी नहीं है। बहुत सारे एक्टर अपने करियर में जितनी हिट फिल्में नहीं दे पाते थे, उससे ज्यादा गोविंदा ने एक साल में हिट फिल्में दी थी। एक समय में उन्होंने 75 फिल्में साइन कर ली। लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम करते रहे। जिसकी वजह से बीमार हो गए थे, लेकिन काम के प्रति उनके जुनून को देखकर ऐसा लगता था कि अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। आज की तारीख में शाहरुख और सलमान की जगह गोविंदा का नाम होता है, लेकिन 21 का दशक आते ही गोविंदा की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। उनके खिलाफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी थी। एक समय ऐसा आया जब फिल्में मिलनी बंद हो गई। जो फिल्में बनकर तैयार थीं, वो थिएटर तक नहीं पहुंच पाईं। आखिर गोविंदा के डाउनफॉल के पीछे की असली वजह क्या है? 21 दिसंबर 1963 को जन्में गोविंदा आज 61 साल के हो गए हैं। आज उनके जन्मदिन जानते हैं, उनके बारे में कुछ खास बातें… एक्टिंग विरासत में मिला फिर भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा अपने दौर के एक मशहूर कलाकार थे। उन्होंने 30-40 फिल्मों में काम किया था। वहीं, गोविंदा की मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं, जो फिल्मों के लिए गीत गाया करती थीं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी गोविंदा ने बड़े संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने फिल्म ‘लव 86’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने गोविंदा को रातोंरात स्टार बना दिया था। दिलीप कुमार ने 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी डेब्यू फिल्म के बाद गोविंदा के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। 21 साल की उम्र में उन्होंने 75 फिल्में साइन कर ली। एक बार वह 16 दिनों तक सोए नहीं थे, क्योंकि वह लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम कर रहे थे। जिसकी वजह से वह सेट पर बीमार हो जाते थे और लगातार काम करने की वजह से उन्हें अक्सर अस्पताल जाना पड़ता था। मनीष पॉल के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था- दिलीप कुमार साहब ने मुझे 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी। उन्होंने सलाह दिया कि स्वस्थ रहना जरूरी है। एक साल में 14 फिल्में रिलीज हुईं गोविंदा ने अपने करियर में 165 से ज्यादा फिल्में की हैं। 80 और 90 के दशक में गोविंदा के सितारे बहुत बुलंद थे। उस वक्त वह जिस फिल्म में होते थे वह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती थी। उनके करियर में एक ऐसा भी दौर आया, जब एक साल में उनकी लगातार 14 फिल्में रिलीज हुईं । गोविंदा के बारे में कहा जाता था कि वे बॉलीवुड के तीनों खान को उस वक्त टक्कर देते थे। सलमान खान के लिए छोड़ दी थी फिल्म जब गोविंदा का करियर पीक पर था, तब उन्होंने सलमान खान के लिए फिल्म ‘जुड़वा’ छोड़ दी थी। इस बात का खुलासा गोविंदा ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। गोविंदा ने कहा था- उस वक्त मेरा करियर बुलंदियों पर था। जिन दिनों ‘जुड़वा’ की शूटिंग चल रही थी, एक बार रात को करीब 2-3 बजे सलमान का मेरे पास कॉल आया। उसने कहा ची ची भैया आप और कितनी हिट्स देंगे। मैंने उससे पूछा क्यूं क्या हुआ? उसने कहा, ‘आप जिस ‘जुड़वा’ फिल्म की शूटिंग अभी कर रहे हैं वो प्लीज छोड़ दीजिए और मुझे दे दीजिए। फिल्म के साथ आपको उसका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी वही देना होगा।’ गोविंदा ने वह फिल्म सलमान खान को दे दी, लेकिन उनके करियर में एक दौर ऐसा आया, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। गोविंदा को लगने लगा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है। सुनील शेट्टी से काम मांगने पहुंच गए राजनीति से मोहभंग होने के बाद गोविंदा जब फिल्मों में वापसी कर रहे थे, तब सुनील शेट्टी से काम मांगने पहुंच गए। दरअसल, सुनील शेट्टी फिल्म ‘भागमभाग’ प्रोड्यूस कर रहे थे। इस फिल्म में वे खुद ‘बाबला’ का किरदार निभाने वाले थे। जब गोविंदा को पता चला कि सुनील शेट्टी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं, तब वे सुनील शेट्टी के पास जा पहुंचे और उनसे कहा कि वह इस फिल्म में उनको काम दे दें। क्योंकि उन्हें काम की सख्त जरूरत है। सुनील शेट्टी ने यारी दोस्ती में गोविंदा को अपना रोल दे दिया। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और गोविंदा नजर आए थे। ‘पार्टनर’ में काम देकर सलमान ने उतारा था कर्ज सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ उनके भाई सोहेल खान ने पराग सांघवी के साथ प्रोड्यूस की थी। जब गोविंदा का करियर पीक पर था, तब उन्होंने सलमान खान के लिए फिल्म ‘जुड़वा’ छोड़ दी थी। गोविंदा का जब डाउनफॉल आया तो सलमान ने अपने भाई सोहेल को बोलकर गोविंदा को ‘पार्टनर’ के लिए चुना। हालांकि, उस समय गोविंदा और फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। ‘पार्टनर’ के बाद सलमान और गोविंदा के बीच रिश्ते बिगड़ गए। दरअसल, गोविंदा चाहते थे कि उनकी बेटी टीना आहूजा को सलमान फिल्म ‘दबंग’ में लॉन्च करें, लेकिन सलमान ने फिल्म में टीना को लॉन्च ना करके सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया। यहीं से गोविंदा और सलमान खान के रिश्ते बिगड़ने लगे। इस वजह से डेविड धवन ने गोविंदा से बना ली थी दूरी गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्में कीं, जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। फिर ऐसी क्या बात हुई कि डेविड धवन ने गोविंदा से दूरी बना ली थी? दरअसल, फिल्म ‘एक और एक ग्यारह’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा को एक सीन पसंद नहीं आया। गोविंदा ने डेविड धवन से इस बारे में बात की और अपना नजरिया बताया कि अगर इस सीन में कुछ तब्दीली की जाए तो सीन और अच्छा, इफेक्टिव बन सकता है। डेविड धवन को गोविंदा की बात पसंद नहीं आई गोविंदा की बात डेविड धवन को पसंद नहीं आई और उन्होंने बदलाव करने से मना कर दिया। तभी संजय दत्त भी वहां आ गए। संजय दत्त को जब गोविंदा और डेविड के बीच का मामला पता चला, तो उन्होंने भी दखलअंदाजी की और डेविड धवन की साइड लेते हुए उन्हें सही बताया। यह बात गोविंदा को दिल पर लग गई और वह संजय दत्त से भी नाराज हो गए। डेविड धवन को गोविंदा की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने गोविंदा से दूरी बना ली। डेविड धवन ने कहा कि गोविंदा को बोलो कि छोटी भूमिकाएं करे राजनीति छोड़ने के बाद गोविंदा बॉलीवुड में खुद को फिर से स्थापित करना चाह रहे थे। उन्होंने डेविड धवन से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन डेविड धवन नहीं मिले। फिर उन्होंने अपने सेक्रेटरी को डेविड के पास भेजा। डेविड ने गोविंदा के बारे में जो बात कही, वह उनके दिल पर लग गई। अब डेविड से सारे गिले शिकवे दूर हो गए गोविंदा और डेविड धवन प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी पर पिछले साल मिले और जो भी गिले शिकवे थे दूर कर लिए। इस साल फिर से दोनों की मुलाकात रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में हुई। ऐसा अंदाज लगाया गया कि उन्होंने सुलह कर ली है। गोली लगने के बाद गोविंदा जब हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, तब डेविड धवन अपनी वाइफ के साथ अस्पताल मिलने पहुंचे थे। देरी से आने पर अमरीश पुरी ने जड़ा था थप्पड़ ऐसा माना जाता है कि शूटिंग पर अक्सर देर से पहुंचने की वजह भी गोविंदा के डाउनफॉल का कारण बना है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म ‘फर्ज की जंग’ की शूटिंग 9 शुरू बजे होनी थी और गोविंदा सेट पर शाम के 6 बजे पहुंचे थे। एक्टर के 9 घंटे लेट आने पर अमरीश पुरी भड़क गए थे। इसके बाद गोविंदा और उनके बीच काफी बहस भी हुई थी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई थी कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद गोविंदा ने फिर कभी अमरीश पुरी के साथ काम नहीं किया। दूसरे स्टार्स भी साथ काम करने से कतराने लगे थे अमितान बच्चन और राजनीकांत जैसे स्टार समय से आने के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा ने फिल्म ‘हम’ की शूटिंग के दौरान अमितान बच्चन और राजनीकांत से भी इंतजार करवाया। जिसकी वजह से फिल्म बनने में देरी हुई थी और फिल्म का बजट बढ़ गया था। इसकी वजह से कोई भी स्टार गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाह रहा था। गोविंदा का जब डाउनफॉल शुरू हुआ, तो वे निर्माता भी उनसे दूरी बनाने लगे, जो गोविंदा के लेट आने से तंग रहते थे। 100 करोड़ रुपए लगे हैं दांव पर, फिल्म को थिएटर नहीं मिले गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। इसके अलावा उनकी कई और फिल्में बनकर पड़ी हैं, जो आज तक रिलीज नहीं हो पाई। गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- कुछ ऐसे लोग हैं, जो नहीं चाहते हैं कि मेरी फिल्में रिलीज हो। मेरी ‘सैंडविज’ फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई। जबकि यह बाला साहेब ठाकरे की फिल्म थी। मेरे मित्रों में सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म की तारीफ की और कहा कि यह फिल्म सुपरहिट होने लायक है, रिलीज क्यों नहीं हुई? मैं चुप रहा। उस पर मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पिछले 10-15 सालों में मेरी ऐसी फिल्में बनकर पड़ी है, जो रिलीज नहीं हुई है। जिसमें 100 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मेरी फिल्मों को सही मंच क्यों नहीं मिल रहा है। बेटी का करियर न बन पाने का मलाल गोविंदा की बेटी टीना आहूजा अगर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू करती तो बॉलीवुड में उनका करियर एक अलग ही मुकाम पर होता। बॉलीवुड के और भी किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने टीना को लॉन्च नहीं किया। उन्होंने पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ 2015 में फिल्म ‘सेकेंड हैंड हस्बैंड’ से डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म नहीं चली। इसके बाद वो कुछेक म्यूजिक वीडियो भी नजर आईं, लेकिन एक्टिंग में उनका करियर नहीं बना। अब टीना ने एक्टिंग से दूरी बना ली है। गोविंदा को इस बात का मलाल रहता है कि उनकी बेटी का एक्टिंग करियर नहीं संवर सका। अब गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा करने जा रहे हैं डेब्यू गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता डायरेक्टर साई रंजन की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और SKN फिल्म्स मिलकर करेंगे। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है, बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी। _____________________________________________________________ बॉलीवुड की यह स्टोरी भी पढ़िए… सेट पर एक्टर्स-डायरेक्टर्स की देखभाल करते हैं स्पॉटबॉय:20 घंटे काम, लेकिन फीस महीनों नहीं मिलती फिल्म सेट पर एक्टर्स, डायरेक्टर्स, क्रू मेंबर्स को मैनेज करने से लेकर इनके खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी स्पॉटबॉय की होती है। इन्हें स्पॉट दादा भी कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ें …बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.