चंदन प्रभाकर ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर:कहा- ये शो मेरे लिए नहीं है, द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला बनकर मशहूर हुए थे

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने 18वें सीजन के साथ लौटने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा, जिससे पहले लगातार शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि बिग बॉस के मेकर्स ने द कपिल शर्मा शो फेम चंदन प्रभाकर को शो में आने के लिए अप्रोच किया है, हालांकि उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया है। हाल ही में टाइम्स नाऊ से बातचीत में एक्टर ने कन्फर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस 18 का ऑफर मिला था। एक्टर ने इंटरव्यू में कहा है, चारों तरफ कैमरे के बीच किसी घर में बंद होना, ये मेरा नेचर नहीं है। ये शो मेरे लिए नहीं है। बिग बॉस 18 के एक कास्टिंग एजेंट ने मुझे कॉल किया था। उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन मैंने मना कर दिया है। मैं कभी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा। बताते चलें कि चंदन प्रभाकर को द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा वो कॉमेडी सर्कस के अजूबे, कॉमेडी नाइट विद कपिल में नजर आ चुके हैं। इन सेलेब्स के बिग बॉस 18 में आने की खबरें रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया सेंसेशन फैजल शेख उर्फ फैजू, टीवी एक्टर धीरज धूपर, बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, डॉली चायवाला, शीजान खान, जहीर शेख, अनीता हसनन्दानी, जान खान, चाहत पांडे इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं। सलमान खान ने शुरू की बिग बॉस 18 की शूटिंग बीते कई सालों से अपनी होस्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सलमान खान, ये सीजन भी होस्ट करते नजर आएंगे। बीते कुछ दिनों से खबरें थीं गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलियां चलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि सलमान शो से जुड़ चुके हैं। हाल ही में सलमान ने शो का प्रोमो शूट किया है, जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post