May 19, 2025

चहल की खास चीज चुराना चाहती हैं RJ महवश:केयरिंग इंसान बताते हुए तारीफ में बोलीं- जिन्हें प्यार करते उनके लिए हमेशा मौजूद रहते हैं

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों आरजे महवश के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है, हालांकि सार्वजनिक तौर पर वे एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में महवश ने युजवेंद्र चहल की पर्सनैलिटी के बारे में खुलकर बात की, जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा और भी तेज हो गई। इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में महवश ने युजवेंद्र चहल की पर्सनैलिटी को लेकर बात करते हुए उन्हें मोस्ट केयरिंग पर्सन बताया। जब उनसे पूछा गया कि वह चहल की कौन-सी खूबी चुराना चाहेंगी, तो महविश ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया और कहा कि उनकी अच्छाई और विनम्रता। उन्होंने कहा, चहल हमेशा उन लोगों के लिए मौजूद रहते हैं जिन्हें वो प्यार करते हैं। मैं यकीनन उनकी यह खूबी उनसे चुरा लेना चाहूंगी। इससे पहले भी महवश ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद क्रिकेटर के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा था। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। महवश ने अपनी पोस्ट में लिखा था- अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए, हम सब आपके लिए यहां है युजवेंद्र चहल। महवश के एक पोस्ट के जवाब में क्रिकेटर ने लिखा था- आप लोग मेरी रीढ़ हैं, मुझे हमेशा ऊंचा रखने के लिए धन्यवाद। बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच डेटिंग की अफवाहें तब तेज हुईं जब क्रिकेटर को धनश्री वर्मा से तलाक की अटकलों के बीच उन्हें महवश के साथ देखा गया था। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का लुत्फ उठाते हुए दोनों को एक साथ देखा गया तब से जिसके बाद चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई थी। आरजे महवश के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इन दिनों यह सीरीज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.