March 22, 2025
चहल से तलाक पर धनश्री ने पहली बार दिया रिएक्शन:इशारों में बताया अपना जवाब, म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने पहुंची थीं

चहल से तलाक पर धनश्री ने पहली बार दिया रिएक्शन:इशारों में बताया अपना जवाब, म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने पहुंची थीं

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद वो मुंबई में पहली बार एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे तलाक पर रिएक्शन लेना चाहा। लेकिन वो कुछ भी कहने से बचती दिखीं। दरअसल, धनश्री टी सीरीज के ऑफिस अपने नए म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने पहुंची थीं। वहां मौजूद पैप्स को पोज देते समय उनसे पूछा गया कि चहल संग तलाक पर वो कुछ कहना चाहेंगी? इस पर उन्होंने मुस्कुरा के इशारों में ना कहा। फिर वो पैप्स से कहती नजर आईं कि गाना सुनो पहले। पैप्स भी धनश्री के गाने की तारीफ करते हैं और बताते हैं कि उनका गाना ट्रेंड हो रहा है। इसपर धनश्री भगवान का शुक्रिया करती हैं। बता दें कि चहल और धनश्री के तलाक़ पर 20 मार्च को फाइनली मुहर लग गया। उसी दिन धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ, जिसके बोल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस का क्रिप्टिक कैप्शन वाला पोस्ट शेयर किया है। कैप्शन में गाने की बात करते हुए कहा गया है कि ‘लाइफ इमिटेटिंग आर्ट’ मतलब जीवन कला की नकल है। इस पर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि गाना तलाक की असली वजह की तरफ इशारा कर रहा है। चहल और धनश्री की दोस्ती कोरोना के दौरान हुई थी। चहल ने वर्मा को डांस सीखने के लिए अप्रोच किया था, जिसके बाद दोनों में दोस्ती और प्यार हो गया। 11 दिसंबर 2020 को उन्होंने शादी की और ढाई साल तक साथ रहे। 2022 से वो अलग रहने लगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.