चीनी एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ने झा-2’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इतिहास रच दिया है। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने डिज्नी की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को नया आंकड़ा सामने आया, जिसके मुताबिक फिल्म ने महज 22 दिनों में दुनिया भर में ₹14,728 करोड़ की कमाई की है। चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ ने तोड़े रिकॉर्ड चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ कोविड महामारी के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही फिल्म ने दुनिया भर में आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी हासिल किया है। चीनी माइथोलॉजी पर बनी है फिल्म फिल्म की सक्सेस का सबसे बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि फिल्म चीनी माइथोलॉजी पर बनी है। फिल्म का पहला पार्ट ‘ने झा’ साल 2019 में रिलीज हुआ था। जिसने दुनियाभर में 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई की। 29 जनवरी को रिलीज हुई है फिल्म फिल्म ‘ने झा-2’ 29 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म को स्प्रिंग फेस्टिवल का भी काफी फायदा हो रहा है। छुट्टियों के चलते सिनेमाघरों में काफी भीड़ है। विदेशी फिल्में अक्सर विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाती हैं। लेकिन ‘ने झा-2’ ने इंटरनेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। माना जा रहा है कि अगर चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ इसी तरह कमाई जारी रखती है, तो इससे ये साबित हो जाएगा कि कोई गैर-हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म भी वर्ल्ड लेवल पर कंपटीशन कर सकती है। फिल्म के किरदार बता दें, फिल्म में मुख्य किरदार एक रिबेल है जो रहस्यमय कमल से पैदा हुआ है। फिल्म में लू यांटिंग यंग ‘ने झा’ की भूमिका में है। तो वहीं, जोसेफ काओ ने एडल्ट ‘ने झा’ को आवाज दी है। हान मो ने ‘एओ बिंग’ के रूप में वापसी की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फराह खान पर हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराया केस:टीवी शो में होली को कहा था छपरियों का त्योहार, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
नरगिस फाखरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की गुपचुप शादी!:वायरल हो रहीं तस्वीरों से मिला हिंट; उदय चोपड़ा को भी कर चुकी हैं डेट
फैमिली कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण, कहा-समझौता नहीं करूंगा:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांगी इजाजत; पहली पत्नी रंजना झा ने किया है केस