विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में 85 करोड़ रुपए की कमाई कर प्रभास की बाहुबली-2 को पछाड़ दिया है। यह चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। साथ ही यह चीन के बॉक्स ऑफिस पर 10वीं सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विजय सेतुपति की महाराजा ने चीन में 21 दिनों में लगभग 85.75 करोड़ की कमाई कर ली है। कुछ समय में यह 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है। प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने चीन में 80.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई महाराजा हालांकि फिल्म महाराजा आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही। दंगल अभी भी चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसके बाद सीक्रेट सुपरस्टार, अंधाधुन, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम, हिचकी, पीके, मॉम और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों का नंबर आता है। अगर फिल्म महाराजा चीन में 100 करोड़ का कलेक्शन कर ले जाती है, तो यह अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को पछाड़ सकती है। फिल्म महाराजा दुनियाभर में 193 करोड़ की कमाई कर चुकी है। चीन में इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म महाराजा का डायरेक्शन निथिलन समीनाथन ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म चेन्नई के एक नाई की कहानी है, जो अपने चोरी हुए कूड़ेदान को वापस पाने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है, लेकिन पुलिस अधिकारियों को पता चलता है कि उसका इरादा कुछ और है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं