वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में नजर आएंगे। इस फिल्म में ‘बीवी नंबर 1’ के गाने ‘चुनरी चुनरी’ को रीमेक किया जा रहा है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसी बीच ऑरिजनल गाने के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बयान सामने आया है। उनका कहना है कि किसी ने उन्हें नहीं बताया कि गाने का रीमेक बन रहा है। एचटी सिटी से बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘म्यूजिक कंपोजर, फिल्म के डायरेक्टर या फिर किसी ने भी मुझे नहीं बताया कि इस गाने को रीमेक किया जा रहा है। बताने की हिम्मत भी नहीं कर सकते। वैसे मेरे लिए ‘चुनरी चुनरी’ कभी भी कोई महान गाना नहीं था। यह उन गानों में से एक था जिन्हें बस ‘जल्दी गाओ और स्टूडियो से भागो’ वाले अंदाज में रिकॉर्ड किया गया था। मैं इसे कभी भी अपने बेहतरीन गानों में नहीं गिनता। यह ऐसा गाना था जिसमें मेकर्स बस चाहते थे कि किसी तरह इसके बोल हिट हो जाएं।’ अभिजीत आगे कहते हैं, ‘पिछले 25 सालों से मैं इस गाने को फंक्शनों और पार्टियों में बजते हुए सुनता आ रहा हूं और हर बार सोचता हूं कि इस गाने में ऐसा क्या है? जब मैंने इसे गाया था, तो कुछ खास याद भी नहीं है। लेकिन अब समझ में आता है कि यह गाना फैंस के लिए आइकॉनिक बन गया है।’ मुझे इतनी छोटी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इन चीजों में ज्यादा ध्यान नहीं देता। बाजार में अक्सर नकली चीजें ज्यादा बिकती हैं, लेकिन असली की कीमत सिर्फ समझदार लोग ही जानते हैं। मैं ऐसी छोटी और बेकार बातों में नहीं पड़ता। चुनरी-चुनरी के रीमेक पर अभिजीत ने कहा, ‘मुझे ऐसी छोटी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ता। बाजार में नकली चीजें असली से ज्यादा बिकती हैं। असली चीज़ की कीमत सिर्फ बड़े लोग ही समझते हैं। मैं छोटी-छोटी बातों में नहीं पड़ता।’ अनु मलिक ने लिखा था ऑरिजनल गाना ऑरिजनल गाने को अनु मलिक ने लिखा था और अभिजीत के साथ अनुराधा श्रीराम ने इसे गाया था। इसे सलमान खान और सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था, जिन्होंने ही ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का भी निर्देशन किया है। इसके अलावा फिल्म का टाइटल भी ‘बीवी नंबर 1’ के गाने ‘इश्क सोना है’ के शब्दों से प्रेरित है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रणवीर सिंह बनाएंगे ‘शक्तिमान’ पर सीरीज!:खरीदे शो के राइट्स; मुकेश खन्ना ने एक्टर पर तंज कसते हुए कहा था- उनमें वो मासूमियत नहीं
जिस सेल में कसाब था, वहीं थे सूरज पंचोली:बोले- जैसे मैंने कोई बम ब्लास्ट किया हो, तकिया तक नहीं मिला, अखबार रखकर काटीं रातें
रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लौटाया:रोते हुए बोलीं- मुझे जगह-जगह छूकर बताया- यहां से वजन घटाओ, उन्हें पैसों से मतलब